ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध स्नेक कैचर गर्ल अजीता पांडे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने एक फैक्ट्री के अंदर छिपे खतरनाक कोबरा को आसानी से बिना किसी नुकसान के पकड़ लिया.वीडियो को देखकर लोग अजीता पांडे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.
फैक्ट्री में था कोबरा
कुछ घंटे पहले अजीता को एक फैक्ट्री से इमरजेंसी कॉल आया. मौके पर पहुंचते ही मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक विशाल कोबरा बोरे के ढेर के पीछे दुबका हुआ था. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजीता ने अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, सांप को बिना किसी नुकसान के सफलतापूर्वक पकड़ा. यह दृश्य देखकर फैक्ट्री स्टाफ भी हैरान रह गया.
सर्दी में सांपों का खतरा बढ़ा
इस बचाव कार्य के दौरान, अजीता पांडे ने लोगों को सर्दियों के मौसम में सांपों से जुड़ी संभावित खतरों के प्रति आगाह किया. उन्होंने समझाया कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, सांप और अन्य रेंगने वाले जीव गर्मी की तलाश में अक्सर गोदामों, स्टोरेज एरिया या बंद जगहों में घुस जाते हैं. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे किसी भी बंद या अंधेरी जगह पर रखी चीज उठाने से पहले उसे ध्यान से देखें या हल्का सा खटखटा दें.
खुद न करें रेस्क्यू
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा करते हुए अजीता ने कैप्शन में लिखा, "फैक्ट्री में कोबरा रेस्क्यू, इस सर्दी में सांपों से सुरक्षित रहें." वीडियो के अंत में, उन्होंने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अगर उन्हें अपने घर या आसपास कोई सांप दिखाई दे तो उसे छूने या भगाने की कोशिश बिलकुल न करें. ऐसी स्थिति में तुरंत किसी स्नैक कैचर या जानकार बचावकर्मी को फोन करना चाहिए. अजीता पांडे अब तक हजारों सांपों को सुरक्षित बचा चुकी हैं और वन्यजीव संरक्षण को लेकर लगातार जागरूकता फैला रही हैं.
देखिए वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT

