लाइव

CG Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में फंसी कांग्रेस! लखमा-बैज की ठनी?

CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी है. कई पूर्व विधायक लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. तो वहीं कद्दावर आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के बेटे हरीश का नाम भी सामने आ रहा है. अपने बेटे को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर लखमा दिल्ली भी पहुंचे. वहीं वर्तमान सांसद दीपक बैज (Deepak Baij) भी चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं और अपना फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है. ऐसे में मौजूदा सांसद बैज के सामने टिकट को लेकर चुनौतियां बढ़ती नजर आ रही है. समझें पूरा मामला-

NewsTak

ChhattisgarhTak

06 Mar 2024 (अपडेटेड: 06 Mar 2024, 07:32 AM)

follow google news
Read more!

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:02 PM • 06 Mar 2024

    CG Lok Sabha Election: सबको मांगने का अधिकार है. कोई कहीं दिक्कत नहीं- दीपक बैज

    CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज से ने लिस्ट को लेकर कहा, “हमारा कोई लेट नहीं है हमारा भी क्लियर है स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई है बस इंतजार है. बहुत जल्द आ जाएगी. दीपक बैज पूछा गया कि आपकी और कवासी लगभग के बीच में अनबन चल रही है तो उन्होंने कहा, “मैंने तो आलाकमान से स्पष्ट कह दिया है वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं. हम उनका सम्मान करते हैं और जहां भी हो हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं. ये अफवाह फैलाई जा रही है. क्या किसी को टिकट मांगने का अधिकार नहीं है. हमारा कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. सबको अधिकार है. आज दावेदारों की लिस्ट देखेंगे तो सबसे ज्यादा हमारी लिस्ट में दावेदार है और भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट निकालिए. सबसे ज्यादा आवेदन हमारी कांग्रेस पार्टी में आए हैं. सबको मांगने का अधिकार है. कोई कहीं दिक्कत नहीं.”
  • 12:29 PM • 06 Mar 2024

    CG Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में फंसी कांग्रेस! लखमा-बैज की ठनी?

    CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट में कांग्रेस की ओर से टिकट मांगने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. कवासी लखमा के दिल्ली पहुंचते ही मीडिया में लखमा और दीपक बैज के बीच अनबन की खबरें भी चलने लगी. इसके बाद दीपक बैज ने कहा कि लखमा और मेरे बीच कोई अनबन नहीं है.
  • 12:29 PM • 06 Mar 2024

    CG Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में फंसी कांग्रेस! लखमा-बैज की ठनी?

    CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट में कांग्रेस की ओर से टिकट मांगने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. कवासी लखमा के दिल्ली पहुंचते ही मीडिया में लखमा और दीपक बैज के बीच अनबन की खबरें भी चलने लगी. इसके बाद दीपक बैज ने कहा कि लखमा और मेरे बीच कोई अनबन नहीं है.
  • 12:29 PM • 06 Mar 2024

    CG Lok Sabha Election: बस्तर लोकसभा सीट से बैज, लखमा के अलावा ये नेता भी हैं दावेदार

    CG Lok Sabha Election: दीपक बैज ने बताया कि इस सीट से किन-किन नेताओं के नाम भेजे गए हैं. उन्होंने कहा, "मैंने बस्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक नेताओं की सूची आला कमान को दे दिया गया है. जिसमें हरीश कवासी,कवासी लखमा,मोहन मरकाम,लखेश्वर बघेल सहित सभी का नाम शामिल है. चुनाव लड़ने के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया है बावजुद,मैंने सभी नेताओं का नाम भेजा है. मेरे और लखमा के बीच किसी बात को लेकर कोई मतभेद नहीं है, वो हमारे सीनियर नेता हैं. आलाकमल तक अपनी बात पहुंचाने का सभी को अधिकार है इसलिए कवासी लखमा जी दिल्ली गए हुए हैं. दीपक से पूछे जाने पर कि वे चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह आलाकमान तय करेगा. अगर मुझे कहा जाता है तो अवश्य चुनाव लड़ूंगा."
follow google news