लाइव

CG News LIVE Update: CGPSC घोटाला... CBI की बड़ी रेड, बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर छापा, रायपुर-धमतरी में क्या हुआ?

छत्तीसगढ़ Tak पर देखें छत्तीसगढ़ से जुड़ी बड़ी खबरें...

CGPSC घोटाला... CBI की बड़ी रेड
CGPSC घोटाला... CBI की बड़ी रेड

ChhattisgarhTak

07 Aug 2024 (अपडेटेड: 07 Aug 2024, 12:28 PM)

follow google news

CG News LIVE Update: छत्तीसगढ़ में बुधवार की सुबह की शुरुआत सीबीआई रेड के साथ हुई. वहीं इसके अलावा भी कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए. छत्तीसगढ़ Tak पर देखें छत्तीसगढ़ से जुड़ी बड़ी खबरें...

Read more!

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:58 PM • 07 Aug 2024

    CG News LIVE Update: जानें क्याा है CGPSC फर्जीवाड़ा मामला

    CG News LIVE Update: दरअसल, छत्‍तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत 170 पदों की चयन सूची 11 मई 2023 को जारी की गई थी। इसमें टॉप-15 नामों में भाई-भतीजावाद का आरोप लगा है. 17 मई को भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पीएससी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

  • 12:56 PM • 07 Aug 2024

    CG News LIVE Update: CGPSC घोटाले में अब तक दो एफआईआर दर्ज

    CG News LIVE Update: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर अब तक दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव, परीक्षा नियंत्रक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में दर्ज किया गया है. सीजीपीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए शासन के निर्देश पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने भी केस दर्ज किया है.

  • 12:48 PM • 07 Aug 2024

    CG News LIVE Update: अमृत खलको के घर पर भी सीबीआई ने मारा छापा

    CG News LIVE Update: सीबीआई की टीम ने राजभवन के पूर्व सचिव अमृत खलको के रायपुर के स्‍वर्णभूमि स्थित आवास पर छापेमारी की है. राजभवन के पूर्व सचिव के बेटे और बेटियों का भी छत्‍तीसगढ़ राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2021 में चयन हुआ था.

  • 12:46 PM • 07 Aug 2024

    CG News LIVE Update: क्या है आरोप? क्यों पड़ी सीबीआई रेड

    CG News LIVE Update: कथित पीएससी घोटाले का मामला छत्तीसगढ के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी बड़ा मुद्दा बनकर उछला था. दरअसल, PSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आरोप है कि  नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है. राज्य की साय सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच CBI को सौंपी है.

  • 12:45 PM • 07 Aug 2024

    CG News LIVE Update: कांग्रेस नेता को कमरे में किया बंद, तड़के पहुंची सीबीआई की टीम

    CG News LIVE Update: केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने नए घर पर छापा मारा और राजेंद्र शुक्ला सहित तीन लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. जिस कथित पीएससी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई कार्रवाई कर रही है उसमें राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम भी सामने आया है. स्वर्णिम वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.  जांच के दौरान CBI ने स्वर्णिम की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

     

  • 12:35 PM • 07 Aug 2024

    CG News LIVE Update: बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर सीबीआई का छापा

    CG News LIVE Update: केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर तड़के 5.30 बजे पहुंची. यहां CBI की 8 सदस्यीय टीम में एक महिला आधिकारी भी शामिल है. यह सबसे पहले यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर पहुंची.  जानकारी मिलने पर टीम ने उनके नए निवास, जो नए बस स्टैंड अभिलाषा परिसर के सामने स्थित है, वहां दबीश दी.

  • 12:34 PM • 07 Aug 2024

    CG News LIVE Update: बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी में सीबीआई की बड़ी रेड

    CG News LIVE Update: छत्तीसगढ़ के कई शहरों में सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस बार केंद्रीय एजेंसी की आमद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC घोटाले को लेकर हुई है. सीबीआई की टीम ने घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी रेड डाली है. बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, तो दुर्ग में पूर्व गवर्नर के सेक्रेटरी अमृत खलको और धमतरी में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के घर टीम पहुंची है. जानकारी के अनुसार, सभी से घोटाले के बारे में पूछताछ की गई.

follow google newsfollow whatsapp