Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से अब थोड़ी राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर से प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में ठंड की तीव्रता कुछ कम हो सकती है. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को सुबह और रात की सर्दी से हल्की राहत मिलेगी. अच्छी खबर यह भी है कि 14 दिसंबर के बाद पूरे प्रदेश में शीतलहर की स्थिति खत्म हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
हालांकि राहत के बावजूद सर्दी पूरी तरह जाने वाली नहीं है. उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह और रात में ठिठुरन बनी रहेगी. सुबह आंख खुलते ही सर्दी का असर महसूस हो रहा है, वहीं दोपहर में धूप निकलने पर कुछ समय के लिए राहत मिल रही है.
शाम ढलते ही फिर से ठंड बढ़ जा रही है. सेहत पर भी ठंड का असर नजर आने लगा है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं. जिला अस्पतालों में रोज 50 से ज्यादा बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि महिला और पुरुष वार्ड में भी वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं. डॉक्टर लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री
तापमान की बात करें तो राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री और अधिकतम 29.2 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर में रही, जहां पारा 5.3 डिग्री तक गिर गया. जशपुर, अंबिकापुर के कुछ इलाकों और चिल्फी घाटी में पाला भी पड़ने लगा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में हल्की शीतलहर चल सकती है, लेकिन दो दिन बाद मौसम शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ें: MP Police News : 4 लोगों पर थार चढ़ाने वाली SI किरण राजपूत ने कहां हो गई गायब, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला इंसाफ
ADVERTISEMENT

