CGPSC Result 2022: 2nd टॉपर शुभम देव ने प्रतियोगियों को दिए टिप्स, गाया छत्तीसगढ़ी गाना, देखें यह खास बातचीत

CGPSC Result 2022 2ND topper Shubham Dev’s Interview- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC  ने 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. 210 पदों के…

NewsTak

अक्षय दुबे 'साथी'

07 Sep 2023 (अपडेटेड: 11 Mar 2024, 06:08 PM)

follow google news

CGPSC Result 2022 2ND topper Shubham Dev’s Interview- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC  ने 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. 210 पदों के लिए बुधवार को घोषित मेरिट लिस्ट में रायगढ़ की सारिका मित्तल (Sarika Mittal) टॉपर बनी हैं. जबकि दूसरे स्थान पर शुभम देव (Shubham Dev) हैं.

Read more!

अंबिकापुर (Ambikapur) के रहने वाले शुभम देव ने छत्तीसगढ़ Tak को बताया कि उन्होंने कैसे प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी की. शुरुआत में हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले शुभम के लिए यह सफर इतना आसान भी नहीं रहा. हालांकि उन्होंने भाषा को सिर्फ संवाद का जरिया करार दिया. शायरी और कविता में रुचि रखने वाले शुभम ने छत्तीसगढ़ का राजगीत भी गाकर सुनाया.

यहां देखें, CGPSC परीक्षा 2022 के 2ND टॉपर शुभम देव का खास इंटरव्यू

Loading the player...

बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट आयोग की साइट पर रिलीज किया गया. सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था. वहीं 15 से 18 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ. अब 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के बाद जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- CGPSC Result 2022: छह घंटे पढ़कर किया टॉप, सारिका मित्तल ने बताई अपनी सफलता की कहानी

    follow google news