छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ.
ADVERTISEMENT
एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को ढेर
रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई हुई थी. इस दौरान मंगलवार को बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के बॉर्डर पर स्थित जंगल में सुबह करीब आठ बजे के सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली बॉडी
बताया जा रहा है कि नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे थे. इस दौरान जैसे उन्होंने सुरक्षाबलों को देखा तो फायरिंग स्टार्ट कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी इसका जवाब दिया और कार्रवाई शुरू कर दी. इसी बीच नक्सली वहां से भाग गए. जिसके बाद सुरक्षाबलों सर्च ऑपरेशन शुरू चलाया तो इस दौरान तीन नक्सलियों की बॉडी पड़ी मिली. मौके से आग्नेयास्त्र के साथ ही विस्फोटक भी पाए गए हैं.
अभियान अभी भी जारी
आपको बता दें कि इलाके में सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है. वहीं इससे पहले 20 मार्च को बीजापुर और कांकेर जिलों में मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़िए: Chhattisgarh: बीजापुर में STF के वाहन को नक्सलियों ने बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में बाल-बाल बचे जवान
ADVERTISEMENT