Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में एनकाउंटर में मारे गए 3 नक्सली, सर्चिंग पर निकले थे सुरक्षाबल के जवान 

Chhattisgarh Naxal Encounter: मंगलवार को सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुए एक एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गिराए. ये एनकाउंटर बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के बॉर्डर पर स्थित जंगल में हुआ.

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI

News Tak Desk

25 Mar 2025 (अपडेटेड: 30 Mar 2025, 09:03 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ.

Read more!

एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को ढेर 

रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई हुई थी. इस दौरान मंगलवार को बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के बॉर्डर पर स्थित जंगल में सुबह करीब आठ बजे के सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.  इसमें तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली बॉडी 

बताया जा रहा है कि नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे थे. इस दौरान जैसे उन्होंने सुरक्षाबलों को देखा तो फायरिंग स्टार्ट कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी इसका जवाब दिया और कार्रवाई शुरू कर दी. इसी बीच नक्सली वहां से भाग गए. जिसके बाद सुरक्षाबलों सर्च ऑपरेशन शुरू चलाया तो इस दौरान तीन नक्सलियों की बॉडी पड़ी मिली. मौके से आग्नेयास्त्र के साथ ही विस्फोटक भी पाए गए हैं.

अभियान अभी भी जारी

आपको बता दें कि इलाके में सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है. वहीं इससे पहले 20 मार्च को बीजापुर और कांकेर जिलों में मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था.

ये भी पढ़िए: Chhattisgarh: बीजापुर में STF के वाहन को नक्सलियों ने बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में बाल-बाल बचे जवान

 

    follow google news