बाघ ने किया बच्चे पर अटैक तो मादा भालू जान पर खेल गई, फिर जो हुआ उसे देख दंग रहा जाएंगे आप

Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में टाइगर से अपने बच्चे को बचाती मादा भालू का वीडियो वायरल, मां की ममता देख यूजर्स हुए भावुक, मंत्री ने भी किया शेयर.

NewsTak

न्यूज तक

• 01:32 PM • 19 May 2025

follow google news

Chhattisgarh Viral Video: सोशल मीडिया के इस बढ़ते युग में रोज कुछ ना कुछ वायरल वीडियो दिख ही जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने यूजर को हैरान कर दिया है. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसने यूजर का ध्यान खींच रखा है.

Read more!

वायरल वीडियो में एक मां अपने बच्चे के लिए जिस तरह लड़ रही है वो काबिल-ए -तारिफ है. इस वीडियो को वन मंत्री केदार कश्यप ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "मां आखिर मां होती है".

जानिए वायरल वीडियो की पूरी कहानी

ये वायरल वीडियो अबूझमाड़ के पांगुड़ क्षेत्र में बन रही एक नई सड़क के पास का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाघ धीरे-धीरे भालू के बच्चे की ओर बढ़ता है. उसे देखकर ये साफ है कि वो भालू के बच्चे पर हमला करने वाला है. तभी अचानक मादा भालू झाड़ियों से निकलती है और बाघ के सामने आ जाती है. इसके बाद दोनों के बीच कुछ देर तक लड़ाई होती है लेकिन मादा भालू की हिम्मत के आगे बाघ टिक नहीं पाता है और अंत में वहां से भाग जाता है. इस पूरे दृश्य को ग्रामीण अपने मोबाइल में कैद कर लेते है और जिसके बाद अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया वीडियो 

छत्तीसगढ़ सराकर के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया और कैप्शन भी लिखा. केदार कश्यप ने लिखा, 

"'मां आखिर मां होती है..' मादा भालू अपने शावक को टाइगर से बचाने भिड़ गई. मां की ममत्व के आगे हर बला टल सकती है."

इस वीडियो को मंत्री जी के साथ साथ कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया है. साथ ही ये वीडियो लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

यहां देखें वायरल वीडियो:

यह खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में पिल्लों के साथ की ऐसी हैवानियत...वीडियो देख कर कांप उठेंगे आप!

    follow google newsfollow whatsapp