छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद से पशु प्रेमी और आम नागरिक सक्ते में हैं. वीडियो में एक नाबालिग लड़का कई मासूम पिल्लों के साथ क्रूरता करता हुआ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का पहले कई छोटे पिल्लों को इकट्ठा करता है. इसके बाद वो उन्हें एक बोरी में डालता है और फिर उन्हें जमीन पर बार-बार पटक देता है.
एक को छोड़कर सभी पिल्लों की मौत
बताया जा रहा है कि उनकी इस अमानवीय हरकत की वजह से एक पिल्ले को छोड़कर बोरी में मौजूद बाकी सभी पिल्लों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जीवित बचा हुए एक पिल्ले की हालत गंभीर है. आरोपी पर एक पिल्ले को करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में फेंकने का भी आरोप है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस झकझोर देने वाली वीडियो को बिलासपुर की पशु बचावकर्ता निधि तिवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गई. लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कानून के तहत कार्रवाई की अपील
निधि तिवारी ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए नाबालिग को किशोर न्याय अधिनियम के तहत अरेस्ट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "यह केवल पशु क्रूरता नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है. इतनी छोटी उम्र में इतनी बर्बरता भविष्य में बड़ी वारदात में बदल सकती है. उसे काउंसलिंग की सख्त जरूरत है."
पुलिस ने शुरू की जांच
लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच बिलासपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सतकंडा थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया, "हमें वीडियो प्राप्त हुआ है और हमने मामले का संज्ञान लिया है. चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए हम किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामले को संभाल रहे हैं. बच्चे की मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए चाइल्डलाइन और मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: CRPF डॉग रोलो को मरणोपरांत वीरता सम्मान, ऑपरेशन में मधुमक्खियों के हमले से हुई मौत
ADVERTISEMENT