छत्तीसगढ़ चुनाव: अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव के सामने राजेश अग्रवाल; भाजपा के लिए यह सीट नहीं आसान?

Chhattisgarh BJPs Candidates List- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को भाजपा ने चार उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने…

NewsTak

ChhattisgarhTak

• 09:47 AM • 25 Oct 2023

follow google news

Chhattisgarh BJPs Candidates List- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को भाजपा ने चार उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल (Rajesh Aggarwal) को अपना प्रत्याशी बनाया है. अग्रवाल के सामने उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) होंगे. इसके साथ ही अब पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

Read more!

भाजपा ने अंबिकापुर समेत 4 सीटों बेमेतरा, कसडोल और बेलतरा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अंबिकापुर सीट से भाजपा ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लखनपुर राजेश अग्रवाल को कांग्रेस के टीएस सिंहदेव के खिलाफ मैदान में उतारा है. लेकिन अग्रवाल के लिए इस सीट से सिंहदेव को टक्कर दे पाना आसान नहीं होगा. क्योंकि पिछले तीन विधानसभा चुनावों में अंबिकापुर सीट से टीएस सिंहदेव ही जीतते आए हैं.

हालांकि राजेश अग्रवाल की पकड़ भी लखनपुर और उदयपुर क्षेत्र में मजबूत मानी जाती है और इन क्षेत्रों से ही सिंहदेव अब तक बढ़त बनाते आए हैं.

 

सिंहदेव का गढ़ है अंबिकापुर

अंबिकापुर को सिंहदेव का गढ़ माना जाता है. भाजपा को अंबिकापुर सीट से साल 2003 को छोडक़र साल 2008, 2013 और 2018 में हार झेलनी पड़ी है. तीनों ही चुनावों में भाजपा की ओर से टीएस सिंहदेव के खिलाफ अनुराग सिंहदेव मैदान में थे. हालांकि साल 2008 में अनुराग सिंहदेव ने टीएस सिंहदेव को कड़ी टक्कर दी थी और टीएस बाबा मात्र 948 वोट से ही जीत हासिल कर पाए थे. जबकि साल 2013 में जीत का अंतर 20 हजार वोट को पार कर गया, लेकिन 2018 में अंतर करीब 40 हजार रहा.

 

कब होंगे चुनाव?

नक्सल प्रभावित राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 7 नवंबर (20 सीटें) और 17 नवंबर (70 सीटें) को दो चरणों में मतदान होगा. अंबिकापुर में दूसरे चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: भाजपा की फाइनल लिस्ट जारी, चार उम्मीदवारों का किया ऐलान

    follow google news