छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार का तलवार से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रायपुर के फाफाडीह स्थित सरकारी आवास में गुरु रुद्र का जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा था. सरकारी आवास में बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हुए थे. इस दौरान पीएचई मंत्री गुरु रुद्र ने तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया.
ADVERTISEMENT
मंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस ट्वीट पर गुरु रुद्र तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही इस पर अब सियासत शुरू हो गई है.
कैबिनेट मंत्री के इस वीडियो पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने उन्हें घेरना शुरु कर दिया. पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि मंत्री जब ऐसे केक काट कर जश्न मनाएंगे तो जनता क्या सीखेगी? भाजपा प्रवक्ता ने कैबिनेट मंत्री के ऐसे कार्य को प्रदेश के बढ़ते अपराध का कारण बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री पर कार्रवाई करने की भी मांग की.
गुरु रूद्र कुमार ने वीडियो सझा करते हुए ट्वीट किया, “मेरे जन्मदिवस पर आप सभी की ढेरों शुभकामनाएं मिली। मैं इस प्रेम और अपनेपन के लिए सदा ही कृतज्ञ रहूंगा. आप सभी से मिली मंगलकामनाएं सकारात्मकता प्रदान करती हैं, इस दिन को विशेष बनाने के लिए आप सभी का आभार है.”
बता दें कि अमूमन जन्मदिवस या किसी खास मौके पर केक को चाकू से काटा जाता है, मगर मंत्री के हाथों में तलवार दिखाई दे रही है. इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि कुछ माह पहले बिलासपुर में ऐसा करने पर पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई की थी.
ADVERTISEMENT