छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों स्कूल की परीक्षा के दौरान पूछा गया एक सवाल चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल सरकारी स्कूलों में चल रही चौथी क्लास की हाफ इयरली परीक्षा में ऐसा अजीब सवाल पूछ लिया गया कि लोग हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
अंग्रेजी के पेपर में पहला ही सवाल था- 'मोना के कुत्ते का क्या नाम है?' इस सवाल के चार ऑप्शन दिए गए थे और उन्हीं में से एक नाम था राम. बस फिर क्या था जैसे ही यह बात बाहर आई, हिंदू संगठनों में गुस्सा फूट पड़ा. उनका कहना है कि कुत्ते के नाम वाले सवाल में भगवान राम का नाम देना सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है.
डीईओ का फूंका पुतला
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस गलती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला जलाया, नारे लगाए और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर सात दिन के भीतर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
जिला शिक्षा अधिकारी से मांगा गया जवाब
मामला बढ़ता देख रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय हरकत में आया और महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है. उनसे पूछा गया है कि आखिर यह सवाल पेपर में कैसे आ गया. फिलहाल पूरे जिले में यही चर्चा है कि बच्चों की परीक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई और इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा.
ADVERTISEMENT

