Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस मुक्त भारत कहना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस से डरती है.
ADVERTISEMENT
रायपुर में कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बघेल ने दावा किया कि भाजपा पहले कहती थी कांग्रेस मुक्त भारत लेकिन अब वो यह लाइन बोलना बंद कर चुकी है क्योंकि कांग्रेस ही भाजपा का सफाया करती जा रही है. पहले तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भाजपा का सफाया किया फिर कर्नाटक और हिमाचल में किया. तो उनको कांग्रेस और राहुल गांधी से भय है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “अब कांग्रेस मुक्त भारत कहना वे लोग बंद कर चुके हैं. क्योंकि जनता के आशीर्वाद से चुनावी रण में कांग्रेस ने उन्हें छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल में धूल चटाई है. वे कांग्रेस और श्री राहुल गांधी जी से डरते हैं. मध्यप्रदेश में तो चुनाव से पहले हार मान ली है.”
‘मध्य प्रदेश में चुनाव हारने वाली है भाजपा’
मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि अगर भाजपा केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतार रही है तो इसका मतलब है कि वह मध्य प्रदेश में हारने वाली है. इस भय से बड़े-बड़े योद्धाओं को उतार रही है. उन्होंने कहा, “आप लोग समझ रहे हैं कि स्थिति क्या है.”
बता दें कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपनी दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और चार सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है.
‘भाजपा हर दिन जीतेगी गोल्ड मेडल’
भाजपा ट्रेन ही नहीं चला पा रही है. यात्री ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं. तीज का समय भी निकल गया. अब लगातार त्यौहार भी आ रहे हैं. लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रही है जिसमें ज्यादा किराया होने की वजह से आम जनता बैठ ही नहीं पाती. आम जनता जिसमें यात्रा करती है वह ट्रेनें रद्द हो रही हैं या विलंब से चल रही हैं. दूसरी ओर भाजपा के समय में लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थ सबकी कीमतें बढ़ रही है. इसके बारे में भाजपा मौन है.
बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया कि अगर ट्रेनें रद्द करके यात्रियों को परेशान करने का ओलम्पिक हो जाए, तो भाजपा हर दिन गोल्ड मेडल जीतेगी. इससे पहले उन्होंने लिखा था कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब किसी ट्रेन के रद्द होने की सूचना न आती हो. यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं और भाजपा प्रतिदिन ट्रेनें रद्द करवा रही है.
इसे भी पढ़ें- असम सीएम के हिंदू वाले बयान पर बघेल का पलटवार, कहा- पहले मोदी का मुंडन करवाइए
ADVERTISEMENT