छत्तीसगढ़: बिजली बिल को लेकर छलका दर्द, आपबीती सुनाते-सुनाते रोने लगीं कांग्रेस नेता, जानें पूरा वाकया

Electricity Bill Half Scheme Chhattisgarh- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) सरकार हाफ बिजली बिल योजना लागू कर चौतरफा वाहवाही बटोर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत…

NewsTak

गेंदलाल शुक्ल

29 Aug 2023 (अपडेटेड: 11 Mar 2024, 05:52 PM)

follow google news

Electricity Bill Half Scheme Chhattisgarh- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) सरकार हाफ बिजली बिल योजना लागू कर चौतरफा वाहवाही बटोर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कुछ अलग है. यह बात और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस की एक नेता खुद कह रही हैं. कोरबा (Korba) जिले की कांग्रेस नेता शशिलता पांडे बिजली बिल को लेकर अपनी आपबीती बयान करते हुए फफक-फफक कर रोने लगीं.

Read more!

वाकया सोमवार का है, जब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति की दो महिला सदस्य वाणी राव और शेषराज हरबंस कोरबा प्रवास पर थीं. वे स्थानीय पंचवटी विश्रामगृह में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से चुनाव घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांग रही थीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को अनेक लाभ दिए हैं. महिलाओं को और क्या लाभ दिया जाना चाहिए? इस संबंध में सभी महिलाएं अपना सुझाव दें. उनके सुझाव को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. महिला कार्यकर्ताओं की बोलने की बारी आई, तो अधिकांश कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल की समस्या का उल्लेख किया और संपूर्ण बकाया बिजली बिल को माफ किए जाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण विभाग पर मनमानी करने और उपभोक्ताओं को बेहिसाब बिजली बिल देने का आरोप लगाया. साथ ही बिल का भुगतान नहीं करने पर सैकड़ो घरों की बिजली काट दिए जाने की जानकारी दोनों महिला नेताओं को दी.

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं में जिले की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शशिलता पांडेय भी शामिल थीं. बाद में उन्होंने छत्तीसगढ़ Tak से बातचीत की और अपनी आपबीती सुनाई. इस दौरान वे बात करते-करते वह रोने लगीं.

क्या है वजह?

कोरबा के परसाभाठा बालकोनगर वार्ड की निवासी शशि लता पांडेय ने बताया कि पूर्व में उनके घर का बिजली बिल प्रतिमाह तीन से चार सौ रुपये आता था. साल 2021 में एकाएक चार हजार रुपये का बिल आ गया. उन्होंने बिल का भुगतान कर दिया. इसके अगले माह उन्हें फिर से चार हजार का बिजली बिल मिला. उन्होंने विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों को अधिक बिल मिलने की जानकारी दी और उसे कम करने का आग्रह किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी. वे आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं हैं, इसलिए बिल जमा नहीं कर सकीं. इसके बाद बिल की राशि बढ़ते बढ़ते 2022 में चालीस हजार हो गई. लिहाजा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया. इतना ही नहीं, उनके खिलाफ पुलिस में बिजली चोरी की रिपोर्ट भी लिखा दी गई. अभी वे न्यायालय से जमानत पर हैं.

Loading the player...

उपभोक्ता फोरम का आदेश दरकिनार

उपभोक्ता फोरम ने उनका बिजली कनेक्शन जोड़ने का आदेश दिया है, लेकिन उस आदेश का भी पालन करने से इनकार कर दिया गया है. अब 2023 में उनकी बकाया बिल की राशि दो लाख पचहत्तर हजार रुपये हो गई है. उन्होंने बताया कि  इसी तरह से सैकड़ों परिवारों को बेहिसाब बिजली बिल दिया जा रहा था और उनमें सुधार भी नहीं किया जा रहा है. इसी वजह से अकेले परसाभाठा वार्ड में एक हजार से अधिक परिवारों की बिजली काट दी गई है.

‘शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं’

सरकार गठन के समय से ही ऊर्जा विभाग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास रहा है. कांग्रेस के 2018 के घोषणा के अनुरूप 200 यूनिट तक बिजली बिल पर पचास फीसदी छूट दी जा रही है. बावजूद इसके उपभोक्ताओं को शिकायत रही है कि उन्हें अधिक राशि का बिजली बिल दिया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि उनकी शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं होती और बाध्य होकर उन्हें बिल का भुगतान करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- आजादी के 76 साल बाद पहुंची इस गांव में बिजली, अंधेरे में जीने को मजबूर थे लोग

    follow google news