वन नेशन वन इलेक्शन: विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच सिंहदेव ने किया समर्थन, दिया ये बयान

TS Singh Deo on One Nation, One Election-  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने शुक्रवार को कहा कि…

NewsTak

सुमी राजाप्पन

01 Sep 2023 (अपडेटेड: 01 Sep 2023, 10:17 AM)

follow google news

TS Singh Deo on One Nation, One Election-  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के पक्ष में हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अवधारणा कोई नई नहीं है. सिंहदेव ने कहा, “व्यक्तिगत स्तर पर, मैं एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन करता हूं. यह कोई नया विचार नहीं है, बल्कि पुराना विचार है.” हालांकि इसे लेकर उन्होंने अपनी कुछ शंकाएं भी गिनाईं.

Read more!

छत्तीसगढ़ Tak से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से इस विचार का समर्थन करता हूं, हालांकि, इस पर चर्चा होने के बाद मुझे कांग्रेस के रुख पर कायम रहना होगा. यह कोई नई संरचना नहीं है जैसा कि इसे प्रोजेक्ट कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जो पहले भी होता रहा है.”

वहीं इस पर उन्होंने अपनी शंका भी जताई. उन्होंने कहा, “इसमें प्रमुख संदेह मेरा ये है कि क्या हम एक सरकार की ओर भी बढ़ रहे हैं. स्पष्ट इरादों को सामने लाने की जरूरत है.”

सिंहदेव ने क्या कहा, यहां सुनें…

क्या है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’?

जैसा कि नाम से पता चलता है, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ में लोकसभा और राज्य चुनाव एक साथ कराने की परिकल्पना की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस अवधारणा की पुरजोर वकालत की गई है. केंद्र सरकार 18 से 22 सितंबर के बीच निर्धारित संसद के विशेष सत्र में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर एक विधेयक पेश कर सकती है.

केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद देशभर में एक देश एक चुनाव की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि सत्र के एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं इसे लेकर देश में सियासी पारा चढ़ गया है. विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है.

पूर्व राष्ट्रपति को जिम्मेदारी

केंद्र सरकार की तरफ से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी गई है. ये समिति कानून के सभी पहलुओं पर विचार करके एक देश, एक चुनाव की संभावना का पता लगाएगी.

इसे भी देखें- इशारों-इशारों में कांग्रेस विधायक पर ही भड़क गए टीएस सिंहदेव

    follow google news