छत्तीसगढ़ में कुत्ते के भौंकने से हुआ विवाद, 3 लोगों ने मालिक की कर दी कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में एक 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह विवाद पहले से चले आ रहे आपसी झगड़े का नतीजा माना जा रहा है.

NewsTak

न्यूज तक

30 Aug 2025 (अपडेटेड: 30 Aug 2025, 07:57 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुत्ते के भौंकने को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति के कुत्ते के भौंकने से शुरू हुआ विवाद अचानक ही खूनखराबे में बदल गया. 

Read more!

ये मामला है तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम आमाघाट पंचायत के दांदरी गांव का. यहां तीन युवकों ने 25 साल के सुजीत खलखो नाम के शख्स की धारदार टांगी से हमला कर हत्या कर दी. 

इस हत्या ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. फिलहाल, इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 8:30 बजे सुजीत खलखो अपने परिवारवालों के साथ खाना खाने फिटिंगपारा आया था. 

इसी दौरान गांव के तीन युवक वहां पहुंचे और अचानक टांगी से हमला कर दिया. इस हमले के दौरान बीच-बचाव करने वाले सुजीत के चाचा सुरेश मिंज भी गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जांच से पता चला 

पुलिस ने इस मामले की शुरुआती जांच में बताया कि कुछ दिन पहले सुजीत अपने कुत्ते को घुमा रहा था, उसी वक्त रास्ते में तीनों आरोपियों से कहासुनी हुई थी. 

कुत्ते के भौंकने को लेकर सबसे पहले गाली-गलौज हुई और बाद में यह विवाद बढ़ता गया. बताया जा रहा है कि मरने वाले और आरोपियों के बीच पहले से भी पुराना विवाद चला आ रहा था.

ये भी पढ़ें: आरा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे, अचानक काफिला रोककर राहुल गांधी ने किया ये गजब काम

    follow google news