छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: कांग्रेस ने किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान, इन तीन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Chhattisgarh Congress Screening Committee- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh Elections 2023) के मुहाने पर है. तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू…

NewsTak

ChhattisgarhTak

03 Aug 2023 (अपडेटेड: 03 Aug 2023, 06:48 AM)

follow google news

Chhattisgarh Congress Screening Committee- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh Elections 2023) के मुहाने पर है. तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने छत्तीसगढ़ के लिए स्क्रीनिंग समिति की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग समितियां नियुक्त कीं.

Read more!

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन छत्तीसगढ़ के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता करेंगे. जबकि एल हनुमनतैया और नेटा डिसूजा इसमें सदस्य होंगे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे.

इन राज्यों के लिए भी बनी कमेटी

राजस्थान में भी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.यहां के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता पार्टी सांसद गौरव गोगोई करेंगे और गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त सदस्य होंगे. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेता इस समिति में पदेन सदस्य होंगे.

मध्य प्रदेश के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के लिए अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी महासचिव जितेंद्र सिंह संभालेंगे. अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरि उलका इसमें सदस्य होंगे. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे.

तेलंगाना के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन करेंगे। बाबा सिद्दीकी और जिग्नेश मेवानी इसके सदस्य होंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कुछ अन्य नेता इसके पदेन सदस्य होंगे.

स्क्रीनिंग कमेटी क्यों है अहम?

बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करके पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगती है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कांग्रेस के ऑब्जर्वर नियुक्त, इन दो नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

    follow google news