छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों का ऐलान, बघेल बोले- हैं तैयार हम! भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

Chhattisgarh Election 2023- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के…

NewsTak

ChhattisgarhTak

• 10:34 AM • 09 Oct 2023

follow google news

Chhattisgarh Election 2023- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सियासी तकरार भी बढ़ गई है. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होने के तुरंत बाद सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘हैं तैयार हम.’ वहीं इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है.

Read more!

चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध माटी के अभिमान का. नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का. नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.भरोसा बरकरार. फिर से कांग्रेस सरकार.”

 

पूर्व सीएम ने बघेल पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द परिवर्तन होने वाला है, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ने के लिए अब छत्तीसगढ़ तैयार है. उन्होंने कहा, “आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, 2 करोड़ से अधिक मतदाता इस बार अपने मताधिकार से छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार बनाने जा रहे हैं जो एक बार पुनः विकास के पथ पर प्रदेश को आगे बढ़ाएगी.”

पूर्व सीएम ने कहा कि दाऊ भूपेश बघेल ने जिस प्रकार आदिवासी साथियों का शोषण किया है उसे देखते हुए आदिवासी अंचलों में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है.. आदिवासी साथी भाजपा के साथ हैं क्योंकि पिछले 15 साल भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों-बहनों के हित में कार्य किया है और निश्चित ही इस बार आदिवासी साथी कांग्रेस के कुशासन को समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण से लेकर विकास तक महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और निः संदेह इस बार परिवर्तन में भी महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से महिला आरक्षण बिल लागू होने से इस बार तो प्रदेश की महिलाओं में एक अलग उत्साह है और शराबबंदी के छलावे से दाऊ बघेल के प्रति आक्रोश भी है.

 

साव ने भी कहा- हैं तैयार हम

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी कहा, “हैं तैयार हम!” उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है. छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी.”

साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ खुशहाल बने, समृद्ध बने, विकास की ओर आगे बढ़े, छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनके भविष्य संवारने का अवसर मिले, माताएं – बहने सुरक्षित हो और छत्तीसगढ़ में कानून का राज हो इन विषयों को लेकर जनता चिंतित है. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है.

 

दो चरण में होंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं 20 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच  21 अक्टूबर को होगी जबकि 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान होंगे. दूसरे चरण की बात करें तो इसके लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. इस चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कितने चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव; कब लागू होगी आचार संहिता? यहां जानें

    follow google news