खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा: किसानों और मजदूरों पर पकड़ मजबूत करने की कवायद, जानें कांग्रेस का प्लान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में किसानों और मजदूरों की एक सभा में शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस सरकार कई योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देगी. कांग्रेस शासित राज्य में दो महीने के भीतर खड़गे की यह तीसरी यात्रा है.

NewsTak

ChhattisgarhTak

28 Sep 2023 (अपडेटेड: 28 Sep 2023, 06:03 AM)

follow google news

Mallikarjun Kharge’s Chhattisgarh Visit- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों के बीच मतदाताओं को साधने की प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है. अब कांग्रेस की नजर प्रदेश के किसान और मजदूर वर्ग में अपनी पकड़ मजबूत बनाने पर है. लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में किसानों और मजदूरों की एक सभा में शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस सरकार कई योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देगी. कांग्रेस शासित राज्य में दो महीने के भीतर खड़गे की यह तीसरी यात्रा है.

Read more!

भाटापारा शहर में दोपहर 12 बजे के करीब आयोजित होने वाले ‘कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन’ नाम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि किसान वर्ग भूपेश सरकार के लिए मजबूत वोट बैंक रहा है. माना जाता है कि साल 2018 के चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत के पीछे किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका थी. ऐसे में इस चुनाव में भी बघेल सरकार उनको साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

 

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

इस अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,895 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा, जबकि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 5.16 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

इसके अलावा, राज्य में 33,642 गन्ना उत्पादकों को 57.18 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का भी शुभारंभ होगा, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के निर्माण श्रमिक और जो दस वर्षों के लिए श्रमिक बोर्ड के साथ पंजीकृत हैं, उन्हें जीवन भर 1,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी.

बलौदाबाजार में सम्मेलन कराने की क्या है वजह?

बलौदाबाजार जिले की विधानसभा सीटों में एससी और ओबीसी वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. यहां अनारक्षित सीटों में भी एससी वर्ग के मतदाताओं का बड़ा दखल है. मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी का सबसे बड़ा दलित चेहरा हैं. लिहाजा कांग्रेस की रणनीति में यह समीकरण फिट बैठता है और इसीलिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा के लिए बलौदाबाजार जिले को चुना है.

 

‘भरोसे का सम्मेलन’ में आए थे खड़गे

खड़गे 12 अगस्त और 7 सितंबर को जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जिलों में राज्य सरकार के ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 7 सितंबर को खड़गे ने पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में जनसभा की थी. इस दौरान वह कांग्रेस की ओर से आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए थे. यहां खड़गे ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था और भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की थी.

इसे भी पढ़ें- खड़गे का मोदी पर वार, कहा- गुजरात नहीं, यह भूपेश बघेल मॉडल है; भाजपा पर साधा जमकर निशाना

    follow google news