‘BJP सरकार आई तो उल्टा लटकाकर लिया जाएगा हिसाब’: पूर्व मंत्री का विवादित बयान

Controversial Statement of Ramvichar Netam- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रामानुजगंज से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम ने कहा है कि अगर भाजपा की सरकार राज्य…

NewsTak

सुमित सिंह

06 Sep 2023 (अपडेटेड: 11 Mar 2024, 06:08 PM)

follow google news

Controversial Statement of Ramvichar Netam- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रामानुजगंज से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम ने कहा है कि अगर भाजपा की सरकार राज्य में बनती है तब उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा.

Read more!

सरगुजा दौरे पर पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम ने अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा और बहुत लोग अंदर है. बहुत लोग अंदर जाने की तैयारी में है. जो बचे है उन सबको भी भेजा जाएगा. कोई बचने वाला नही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि आने वाला हर वर्ष भ्रष्टाचार मुक्त वर्ष होगा.

उल्टा लटकाने के लिए पुलिस से लेंगे ट्रेनिंग

उल्टा कैसे लटकाते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस से ट्रेनिग लेनी पड़ेगी और पुलिस से पूछना पड़ेगा कि कैसे लटकाते हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है यहां कलेक्टरों को पैसा वसूलने के मशीन बना दिया गया है. वही फर्जी तरीके से जमीन हथियाने के लिए कलेक्टर और एसडीएम को दलाल बनाकर रख दिया है. सभी दलाली करने में लगे हुए है.

उन्होंने कहा कि ऐसे चेहरों को भारतीय जनता पार्टी पहचान रही है. समय आने पर सबका हिसाब लिया जाएगा और सबको छोड़ा नही जाएगा.

देखें पूर्व मंत्री नेताम ने क्या कहा?

Loading the player...

‘छत्तीसगढ़ बनेगा चमन’

रामविचार नेताम ने कहा कि भाजपा की सरकार आई, तो छत्तीसगढ़ चमन बनेगा. भूपेश बघेल सरकार ने इस चमन को बर्बाद कर दिया है. राज्य सरकार के खिलाफ जो दस्तावेजी प्रमाण मिले हैं, वे ही भाजपा के आरोप पत्र में शामिल हैं. इस सरकार में बेरोजगार और किसान ठगे जा रहे हैं. सब घुट-घुटकर जी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सिंहदेव से बोले सांसद विजय बघेल- ‘मर्द बनिए… कहां भूपेश के चक्कर में लगे हैं?’

    follow google news