छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले भिंजपुर गांव में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी और फिर शव को ट्रॉली बैग में छिपा दिया. दरअसल भिंजपुर गांव में रहने वाले 43 साल के व्यक्ति संतोष भगत की शादी कई साल पहले मंगरीता भगत नाम की महिला से हुई थी.
ADVERTISEMENT
मंगरीता मुंबई में काम करती थी और कुछ दिन पहले ही गांव लौटी थी. लेकिन वह जब से घर आई थी तब से ही पति पत्नी के बीच काफी लड़ाइयां होने लगी थी. छोटे मोट झगड़े कब विवाद में बदल गए पता ही नहीं चला. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में मंगरीता ने लोहे के हथौड़े से संतोष पर हमला कर दिया.
हमले में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पत्नी ने शव को कंबल में लपेटा, ट्रॉली बैग में ठूंस दिया और घर के अंदर रख दिया.
बेटी को बताया सच
हत्या के बाद मंगरीता ने अपनी कोरबा में रहने वाली मंझली बेटी को फोन किया और हैरान कर देने वाली बात कही. उसके बताया कि मैंने तुम्हारे पिता की हत्या कर दी है और शव को ट्रॉली बैग में घर पर रखा है.
मां की ये बात सुनकर बेटी सन्न रह गई. वो तुरंत अपने पति के साथ भिंजपुर गांव पहुंची और सारी बात अपने बड़े पिता विनोद मिंज को बताई.
पुलिस ने खोला ट्रॉली बैग
विनोद मिंज ने तुरंत दुलदुला थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. घर के अंदर लाल रंग का ट्रॉली बैग पड़ा था. जब उसे खोला गया तो अंदर संतोष भगत का शव मिला. शव कंबल से ढका हुआ था और उसके मुंह और हाथों पर खून के निशान थे.
शव को देखकर ये साफ पता चल रहा था कि हत्या किसी धारदार या भारी वस्तु से की गई थी.
पुलिस का बयान
इस पूरे मामले पर जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि भिंजपुर निवासी संतोष भगत की हत्या उसकी पत्नी ने की है. मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो हमे देखा की शव ट्रॉली बैग में पड़ा हुआ था.
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पत्नी मुंबई में काम करती थी और घटना के बाद वहीं भाग गई है. पुलिस की टीम मुंबई रवाना हो चुकी है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि हत्या की असली वजह क्या थी.
ये भी पढ़ें: मुंबई से भागकर बंगाल जा रहा था बांग्लादेशी युवक, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुई गिरफ्तारी
ADVERTISEMENT

