Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी विस्फोट, 2 महिलाएं घायल

रविवार, 26 मई को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुबह नक्सलियों के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से विस्फोट हो गया, पुलिस ने जानकारी दी कि इस ब्लास्ट में 2 महिलाएं घायल हो गईं है.

 Improvised explosive device (IED)
Improvised explosive device (IED)

ChhattisgarhTak

• 07:17 PM • 26 May 2024

follow google news

Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह कथित तौर पर नक्सलियों के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से विस्फोट हो गया, जिसके बाद सुकमा पुलिस ने यह जानकारी दी है कि इस ब्लास्ट में 2 महिलाएं घायल हो गईं है. 

Read more!

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सुदूर भीमपुरम गांव में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों का आईईडी गांव के एक घर में रखा गया था और इसमें विस्फोट हो गया. जिससे  2 महिलाएं घायल हो गईं. 
 
चव्हाण ने बताया कि  घायल महिलाओं में से एक की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया और महिलाओं को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

    follow google news