Kawasi Lakhma Statement on Beedi- अपने बयानों और अपने खास अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने एक बार फिर ऐसी बात कह दी है जिस पर विवाद छिड़ सकता है. मंत्री लखमा ने कहा है कि बीड़ी पीना कोई गलत काम नहीं है. यह तेंदूपत्ता का मजा है. साथ ही उन्होंने और भी कई मसलों पर अपनी बात रखी है. लखमा राजनांदगांव में आयोजित विश्व आदिवासी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह मे शिरकत करने पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
लखमा का ताजा बयान उस वीडियो को लेकर आया है जिसमें वे बीड़ी पीते नजर आ रहे हैं. लखमा ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह अफीम और गांजा तो नहीं है. लोग बीड़ी फैक्ट्री की मांग करते हैं. आदिवासी जो तेंदूपत्ता तोड़ते हैं यह वो है. यह तेंदूपत्ता का मजा है. जो गांव में रहते हैं वो इस मजा को जानते हैं. उन्होंने आगे कहा, “ये मीडिया वाले और आरएसएस वाले क्या जानें? जो दिल से आदिवासी के साथ मिलता है… कोई आदिवासी बीड़ी पिलाएगा तो इसमें क्या दोष? ये तो पी नहीं सकते आदिवासियों से मिल नहीं सकते. ये ऐसा काम नहीं कर सकते.”
शराबबंदी और राहुल पर कही ये बात…
शराबबंदी के सवाल पर लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ मे शराबबंदी नहीं होगी. गांधी की धरती गुजरात मे घर पहुंच शराब मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी राजनांदगांव पहुंचे थे तब उन्होने शराबबंदी पर कोई भाषण नही दिया था. उन्होने कहा था कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है. यहां के लोग कर्ज में मरते हैं और कर्ज में पैदा होते हैं.
‘अब मशीन से पैदा होता है राजा…’
लखमा ने कहा कि आजादी से पहले रानी के गर्भ से राजा पैदा हुआ करते थे. अब मशीन से राजा पांच साल के लिए पैदा होता है. वहीं विश्व आदिवासी की बधाई देते हुए उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने दोबारा भूपेश बघेल की सरकार बनने की बात कही. साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार को मंहगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी घेरा.
इसे भी देखें- Kawasi Lakhma Viral Video: बीड़ी पीकर धुंआ उड़ाते नजर आए आबकारी मंत्री
ADVERTISEMENT