Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून से पहले बारिश ने जोरदार एंट्री मार दी है. बीजापुर में 50 मिमी बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया, तो रायपुर और दुर्ग में बिजली गिरने की चेतावनी ने लोगों को सतर्क कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों तक बारिश, बिजली और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 20 जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मोहला–मानुपर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर–चांपा, बिलासपुर, बलौदा–बाजार में कुछ जगहों पर, 6 जिलों गौरेला, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर में कई स्थानों पर, और 7 जिलों कांकेर, दंतेवाड़ा, कोन्डागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में ज्यादातर जगहों पर बारिश हो सकती है. पूरे प्रदेश में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा.
बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
22 मई को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश ने गर्मी को राहत दी. बीजापुर में सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक गायत्री वीणा के मुताबिक, प्रदेश में दो सिनौप्टिक सिस्टम के कारण मौसम में बदलाव आया है. मध्यप्रदेश और झारखंड से गुजर रही द्रोणिका उत्तर के जिलों में असर दिखाएगी, जबकि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी दक्षिण में तेज बारिश लाएगी. तापमान में भी 4-5 डिग्री की गिरावट आई है, लेकिन रायपुर में 41.4°C के साथ गर्मी अभी भी हावी है.
कहां-कैसा रहेगा मौसम?
- 23 मई: 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका. सरगुजा, बिलासपुर जैसे इलाकों में अंधड़ के साथ बौछारें पड़ेंगी.
- 24 मई: पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट. कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बिजली गिरने का खतरा.
- 25 मई: यलो अलर्ट जारी, 26 जिलों में बिजली और बारिश की संभावना.
रायपुर का हाल
राजधानी में आज अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 23°C रहने की उम्मीद है. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले में नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़, 26 से ज्यादा माओवादी ढेर
ADVERTISEMENT