छत्तीसगढ़: मुंबई से शूटर बुलाए...फिर घर पर चलवाई गोलियां,  'लव जिहाद' के विवाद में BJP नेता समेत 5 गिरफ्तार

'लव जिहाद' से जुड़े विवाद में कोरबा में BJP नेता शक्ति सिंह ने तौसीफ मेमन के घर पर गोली चलवाने के लिए मुंबई के शूटर को सुपारी दी। हिंदू युवती को भगाने से नाराज नेता ने यह साजिश रची. पुलिस ने नेता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Chhattisgarh
Chhattisgarh

गेंदलाल शुक्ल

30 Sep 2025 (अपडेटेड: 30 Sep 2025, 05:35 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज गोलीबारी की घटना ने सबको चौंका दिया है. इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता शक्ति सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 'लव जिहाद' के विवाद के चलते भाजपा नेता ने मुंबई के एक शूटर को सुपारी देकर एक परिवार को डराने की साजिश रची थी. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

घटना 25 सितंबर की देर रात कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनियां गांव में हुई. यहां तौसीफ मेमन के घर और उनकी दुकान के शटर पर दो गोलियां दागी गईं. गोलीबारी के बाद भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम दुर्गेश पांडेय बताया, जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में रहता है.

पुलिस पूछताछ में दुर्गेश ने खुलासा किया कि उसे कोरबा के भाजपा नेता शक्ति सिंह ने सुपारी देकर बुलाया था. शक्ति सिंह ने उसे तौसीफ मेमन के परिवार को डराने का काम सौंपा था. इस साजिश में शक्ति सिंह के साथ दो अन्य लोग, आशीष जांगड़े और हर्ष भी शामिल थे. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से शक्ति सिंह को रायपुर से और उसके सहयोगी आशीष को गिरफ्तार किया.

'लव जिहाद' बना विवाद की जड़

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना का कारण 'लव जिहाद' से जुड़ा विवाद है. बताया जा रहा है कि तौसीफ मेमन ने तीन महीने पहले कटघोरा की एक हिंदू युवती को भगाकर पश्चिम बंगाल में शादी की थी. इस बात से नाराज शक्ति सिंह ने इसे 'लव जिहाद' मानकर तौसीफ को सबक सिखाने की ठानी. इसके लिए उसने अपने पुराने परिचित दुर्गेश पांडेय को साजिश में शामिल किया. दोनों की मुलाकात पहले एक कार्यक्रम में हुई थी, जिसके बाद वे संपर्क में थे.

दुर्गेश 17 सितंबर को कोरबा पहुंचा और आशीष के साथ किराए के मकान में रुका. घटना वाले दिन वह बाइक से कटघोरा गया और गोलीबारी को अंजाम दिया. गोलीबारी के बाद भागते समय उसकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.

कौन है शक्ति सिंह?

शक्ति सिंह मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और कोरबा के कोसाबाड़ी मंडल में भाजपा का मंडल महामंत्री है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ तस्वीरें साझा करता रहता है. इस घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शक्ति सिंह और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की तस्वीर साझा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासन में सुपारी किलिंग जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. शक्ति सिंह जैसे लोग भाजपा के संरक्षण में अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं."

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस आधिकारिक तौर पर घटना के कारणों का खुलासा करने से बच रही है. सूत्रों का कहना है कि 'लव जिहाद' से जुड़ा विवाद इस गोलीबारी की मुख्य वजह है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

    follow google news