Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम ने अचानक करवट ली है. दिन में भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद कई जिलों में शाम को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में तेज आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
ADVERTISEMENT
मौसम में क्यों हो रहा है बदलाव?
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है, लेकिन शाम को मौसम ठंडा हो रहा है और बारिश की संभावना बन रही है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी, तेज हवा,आकाशीय बिजली, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, गरियाबंद , बालोद, और धमतरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, , बेमेतरा, मुंगेली, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद समेत अन्य जिलों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 'ज्योति' बनकर फर्जी तरीके से रह रही थी शाहिदा खातून, STF की कार्रवाई में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
ADVERTISEMENT