छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों यानी 28 दिसंबर के लिए ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर चलने की स्थिति बन रही है.
ADVERTISEMENT
सुबह-शाम बढ़ेगी कंपकंपी
प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा परेशान करेगी. सरगुजा, अंबिकापुर, पेंड्रा, रायगढ़, जसपुर और कोरिया जैसे इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. बस्तर संभाग में भी कोहरे का असर साफ दिख रहा है. जगदलपुर-चित्रकूट मार्ग पर घना कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है.
कहां कितना तापमान
बीते 24 घंटों में दुर्ग में अधिकतम तापमान करीब 31.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रायपुर का न्यूनतम तापमान फिलहाल करीब 13.5 डिग्री है, लेकिन अगले दो दिनों में इसमें 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है.
जिलेवार हाल
- अंबिकापुर, सरगुजा- रात में 5 से 7 डिग्री, दिन में 21-22 डिग्री के आसपास
- सूरजपुर, पेंड्रा, जसपुर, कोरिया- रात 7-10 डिग्री, दिन 22-24 डिग्री
- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, महासमुंद- रात 11-13 डिग्री, दिन 25-27 डिग्री
- सुकमा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर- रात 10-12 डिग्री, दिन 26-28 डिग्री के बीच
कोहरा और ठंडी हवा का असर
सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग में दृश्यता कम रहने की आशंका है. ठंडी हवाओं की वजह से दिन में धूप होने के बावजूद सर्दी का अहसास बना रहेगा.
स्वास्थ्य पर भी दिख रहा असर
लगातार बढ़ती ठंड से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर असर पड़ रहा है. रायपुर के अंबेडकर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में पिछले एक महीने में हाइपोथर्मिया के करीब 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टरों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
आगे क्या रहेगा हाल
मौसम विभाग के कल यानी 28 दिसंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट आ सकती है. शीत लहर, कोहरा और बादलों की आवाजाही के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यानी आने वाले दो दिन छत्तीसगढ़ वालों के लिए ठंड से राहत नहीं, बल्कि और सतर्क रहने वाले होंगे.
ADVERTISEMENT

