छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान अचानक गिर गया है और साथ ही घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए प्रदेश में ठंड और कोहरे को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है जिससे ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है.
ADVERTISEMENT
सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा संभाग में देखने को मिल रही है. यहां अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिससे लोग सुबह-शाम घरों से निकलने में भी हिचक रहे हैं. राजधानी रायपुर में भी पारा 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पेंड्रा रोड में तापमान 9.8 डिग्री और राजनांदगांव में करीब 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हालात ऐसे हैं कि खुले इलाकों में हाथ-पैर सुन्न होने लगे हैं.
आने वाले दो दिनों में बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक से दो दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो रही है जिससे सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगेगी.
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है. सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में रातें और ज्यादा ठंडी रहने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है जिससे जनजीवन पर असर पड़ना तय है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर- सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, 14 नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद
ADVERTISEMENT

