छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां के रामचरितमानस भवन में चोरी की वारदात हुई, लेकिन इस चोरी की खास बात यह है कि चोर ने चुराने से पहले मौजूद भगवान श्री राम की मूर्ती के सामने पहले झुक कर आशीर्वाद लिया. चोरी करने के अंदाज का ये अजीबो गरीब मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सूरजपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 में स्थित बड़कापारा के रामचरितमानस भवन की है. यह भवन वहां रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा आस्था का केंद्र माना जाता है.
मूर्ति को प्रणाम करता नजर आ रहा चोर
वीडियो में नजर आ रहा चोर सबसे पहले भगवान राम की मूर्ति के सामने जाकर प्रणाम करता है और आशीर्वाद लेता है. इसके बाद वह भवन के अंदर रखा सामान चोरी कर ले जाता है.
इस पूरी वारदात को देख कर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. चोरी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना को देखकर हैरान हैं. भगवान के सामने झुक कर आशीर्वाद लेने वाला चोर, फिर भी चोरी की वारदात करने पर सभी लोग सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने इस घटना को लेकर लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा, कांन्सटेबल पर गोली चलाकर हिरासत से हुए फरार
ADVERTISEMENT