‘निमंत्रण मिला तो स्वागत करने जाऊंगा’, PM मोदी के रायपुर कार्यक्रम को लेकर ये बोले CM बघेल

पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने कार्यक्रम के तहत रायपुर आ सकते हैं. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपनी टॉप…

NewsTak

ChhattisgarhTak

• 03:35 PM • 03 Jul 2023

follow google news

पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने कार्यक्रम के तहत रायपुर आ सकते हैं. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपनी टॉप लीडरशिप को भी उतार दिया है. पिछले दिनों राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा यहां का दौरा कर चुके हैं. अब पीएम मोदी के दौरे को लेकर चर्चाएं हैं. ऐसे में लोगों के अंदर यह भी जिज्ञासा है कि पीएम मोदी के रायपुर दौरे के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे या नहीं?

Read more!

इस सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया है कि पीएम मोदी का यह दौरा एक शासकीय कार्यक्रम है. अगर उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिलता है, तो वह जरूर शामिल होंगे और स्वागत करने भी जाएंगे. हालांकि भूपेश बघेल लगे हाथों तंज कसने से भी नहीं चूके.

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि पिछली बार राव भाट में रेलवे का कार्यक्रम था, जिसका न्यौता उनको नहीं मिला था. इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का न्यौता नहीं मिला था. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोल रखा है.

पिछले दिनों कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया. बीजेपी इस फैसले को लेकर भी हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार में फूट को दबाने के लिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं. हालांकि छत्तीसगढ कांग्रेस का भी दावा है कि उनकी पार्टी एकमत है और अगले चुनाव में जीत हासिल करेगी.

    follow google news