बस्तर से 3 युवतियों को आगरा लेकर जा रही थी सिस्टर प्रीति मैरी...अच्छी नौकरी और पढ़ाई का दिखाया था सपना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर मानव तस्करी का एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि नौकरी और पढ़ाई के नाम पर बस्तर से तीन लड़कियाें को यूपी के आगरा ले जाया जा रहा था. पुलिस ने अब इस मामले में तीन लाेगों को गिरफ्तार किया है.

Chhattisgarh News
दुर्ग जीआरपी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

न्यूज तक

• 04:35 PM • 27 Jul 2025

follow google news

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा था कि बस्तर की रहने वाली 3 युवतियों को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए लोगों में 2 महिला मिशनरी सिस्टर और एक युवक को शामिल है.

Read more!

दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से तीन लड़कियों को ट्रेन से आगरा भेजा जा रहा है. इसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे.

लड़कियों की जानकारी छुपाते रहे 

इस दौरान उन्होंने महिला मिशनरी सिस्टर प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस और सुखमन मंडावी काे लड़कियों साथ देखा. जब उनसे लड़कियों के बारे में जानकारी मांगी गई तो वो जानकारी छिपाते रहे. इसके कुछ देर बाद ही दुर्ग से ईसाई मिशनरी की महिला और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंच स्टेशन पर पहुंच गए.

नौकरी और पढ़ाई का दिखाया सपना

इस बीच मामला जीआपी तक पहुंचा और जब तीनों लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छी नौकरी और उच्च शिक्षा का लालच देकर आगरा ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां हिंदू समुदाय से हैं. इनमें एक नारायणपुर और दो ओरछा थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

बयान के आधार पर 3 आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि इस मामले में जीआरपी पुलिस ने युवतियों के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें  जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पिकनिक मनाने नदी किनारे पहुंचे 6 दोस्त...नहाने के दौरान हो गया बड़ा हादसा, दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    follow google newsfollow whatsapp