छत्तीसगढ़ में फिर ईडी की कार्रवाई; रायपुर, बिलासपुर, कोरबा समेत कई शहरों में एजेंसी का छापा

ED Raids in Chhattisgarh- प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक बार फिर छत्‍तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ छापा मारा है. ईडी की टीम…

NewsTak

ChhattisgarhTak

• 09:07 AM • 21 Aug 2023

follow google news

ED Raids in Chhattisgarh- प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक बार फिर छत्‍तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ छापा मारा है. ईडी की टीम ने सोमवार सुबह राइस मिल, पेट्रोल पंप कारोबारी, एडवोकेट सहित ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में कई ठिकानों पर दबिश देकर छापेमारी की.

Read more!

जानकारी के अनुसार, रायपुर के अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में कारोबारी दमानी के यहां ईडी टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप समेत सप्लाई का काम है. स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ईडी ने छापेमारी की है.

बता दें कि ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में एक्शन मोड में है. इससे पहले भी कई अधिकारियों और कारोबारियों के घर पर कथित शराब घोटाला, कोयला घोटाला को लेकर केंद्रीय एजेंसी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी.

चार्जशीट में दो कांग्रेस विधायकों के नाम

छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पूरक अभियोजन शिकायत (ED’s Chargesheet in coal scam) भी दायर की थी, जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के दो विधायकों और एक आईएएस अधिकारी को आरोपी के रूप में नामजद किया गया. चार्जशीट में दो कांग्रेस के विधायकों देवेंद्र यादव (भिलाई नगर सीट) और चंद्रदेव राय (बिलाईगढ़ सीट) को आरोपी बनाया गया. साथ ही रायपुर की अदालत में आईएएस अधिकारी रानू साहू साहू (2010 बैच की छत्तीसगढ़-कैडर की आईएएस अधिकारी) के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई. 280 पेज की शिकायत के साथ ही 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा किए गए हैं. जिसमें कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- जानें कौन हैं कांग्रेस के दो विधायक जिन्हें ED ने बनाया आरोपी?

    follow google news