छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष फिर बना जानलेव, कोरबा में जंगली हाथी के हमले में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी के हमले में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले पांच वर्षों में राज्य में हाथी हमलों से 320 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 06:11 PM • 22 Sep 2025

follow google news

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी ने 50 साल के व्यक्ति पर हमला कर दिया. हमला इतना भयानक था कि उसकी जान चली गई. इस घटना की जानकारी वन अधिकारियों ने सोमवार यानी 22 सिंतबर को एक न्यूज एजेंसी को दी. वहीं पसान वन क्षेत्र के वन अधिकारी मनीष सिंह ने इस घटना पर बात करते हुए बताया कि पीड़ित का नाम धन सिंह पोर्ते है और उसका हाथी से समाना रविवार को कटघोरा वन प्रभाग के अंतर्गत तनेरा गांव के पास गोरिल्ला दंड जंगल में हुआ था.

Read more!

अधिकारी के अनुसार हाथी ने पोर्ते को अपनी सूंड से पकड़ा और कुचलकर मार डाला. उन्होंने कहा कि जब हमें इस घटना की सूचना मिली तो वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

इतना ही नहीं मृतक के परिवार वालों को 25000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई. जबकि बांकी बचे 5.75 लाख रुपये का मुआवजा जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएगा.

5 साल में 320 लोगों की हुईं मौत

उसी अधिकारी के अनुसार पसान वन क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में कम से कम 57 हाथी घूम रहे हैं और यही वजह है कि गांववालों को सतर्क रहने को लिए कहा जाता रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तरी भाग में मानव-हाथी संघर्ष पिछले एक दशक से चिंता का विषय रहा है. सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर कुछ प्रभावित जिले हैं.

वन विभाग के अनुसार बीते पांच सालों में राज्य में हाथियों के हमलों में 320 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि हाथियों से सतर्कता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 6 करोड़ 60 लाख कैश बरामद, 4 संदिग्ध गिरफ्तार, गुजरात के रहने वाले सभी आरोपी

    follow google news