बीजेपी को मिली जीत तो क्या आप बनेंगे मुख्यमंत्री? देखिए डॉक्टर रमन सिंह ने दिया क्या जवाब

छत्तीसगढ़ Tak बैठक ने पूरे प्रदेश के सियासी तापमान में इजाफा कर दिया है. पहले सीएम भूपेश बघेल ने बड़े-बड़े दावे कर लोगों का अटेंशन…

NewsTak

ChhattisgarhTak

• 02:58 PM • 07 Jul 2023

follow google news

छत्तीसगढ़ Tak बैठक ने पूरे प्रदेश के सियासी तापमान में इजाफा कर दिया है. पहले सीएम भूपेश बघेल ने बड़े-बड़े दावे कर लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींचा, तो अबकी बारी पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह की थी. डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ Tak बैठकी में जो बातें बताईं उनसे प्रदेश को लेकर बीजेपी की तमाम चुनावी रणनीतियों की एक सटीक झलक मिली. इस दौरान रमन सिंह ने कई संजीदा सवालों के जवाब दिए. ऐसा ही एक सवाल था कि क्या बीजेपी को जीत मिली, तो रमन सिंह सीएम बनेंगे?

Read more!

इस सवाल पर आने से पहले डॉक्टर रमन सिंह से और भी ढेरों सवाल हुए. पहले आपको उन सवाल और जवाब की एक झलक दिखाते हैं. छत्तीसगढ़ Tak बैठक में रमन सिंह ने पूछा गया कि कांग्रेस के शपथपत्र की बड़ी चर्चा रही, आप भूपेश सरकार का आकलन उनके वादों के संदर्भ में क्या करेंगे?

इसके जवाब में डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस के लोगों ने गंगाजल उठाकर वादा किया था कि हम जन घोषणापत्र में किए गए एक-एक वादे को पूरा करेंगे. आज 4 साल 6 महीने बाद हम देखते हैं तो साफ हो जाता है कि बड़ी-बड़ी घोषणाओं से महिलाओं को भ्रम में रखा गया. महिलाओं से वादा किया गया कि सरकार बनते ही शराबबंदी की जाएगी. शराबबंदी तो नहीं हुई लेकिन भूपेश सरकार में गली-गली में शराब मिलने लग गई. हिंदुस्तान में शायद छत्तीसगढ़ अकेला राज्य होगा जहां घर पर शराब पहुंचाई जा रही है. संविदा कर्मियों को स्थाई करने का वादा था, आज वो कर्मचारी आंदोलनरत हैं. दो साल का बोनस देने के वादे का क्या हुआ? लोगों को लगा कि भूपेश बघेल हमारे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे लेकिन इनकी सरकार में विकास ठहर गया. कुछ भी नया नहीं बना. इसलिए चुनाव में लोग सवाल करेंगे कि क्या हुआ तेरे वादे का.’

क्या रमन सिंह साइडलाइन कर दिए गए हैं?

डॉक्टर रमन सिंह से एक सीधा सवाल और हुआ कि लोग कहते हैं कि पिछले साढ़े चार सालों में एक बात और हुई और वो कि कभी सूबे के मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह को BJP में साइडलाइन कर दिया गया? इसके जवाब में रमन सिंह ने कहा, ‘मैं पहले भी बता चुका हूं कि भारतीय जनता पार्टी में डॉक्टर रमन सिंह संगठन में काम कर रहा है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हैसियत से मेरी भूमिका है. प्रदेश में मैंने 15 साल नेतृत्व संभाला और यहां एक विधायक की मेरी भूमिका है. मैंने कभी पद नहीं मांगा. जब जो दायित्व मुझे मिला उसका निर्वहन मैंने पूरी तरह से किया. मेरी भूमिका मैं खुद नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता और संगठन को तय करना है.’

बीजेपी को मिली जीत तो क्या रमन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री?

इस सवाल के जवाब में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ‘देखिए सीएम के चयन को लेकर हमारे यहां साफ प्रक्रिया है. हम बैठते हैं, चुनाव होता है, विधायक दल की बैठक होती है और वहीं मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव होता है. पिछले तीन बार जब हम जीते तो यही प्रक्रिया दोहराई गई, लेकिन आज मैं नहीं कह सकता कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा.’

क्या पीएम मोदी की लीडरशिप में लड़ा जाएगा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव?

डॉक्टर रमन सिंह से पूछा गया कि कोई नई लीडरशिप डेवलप नहीं दिखती. आप कह रहे हैं कि आप चेहरा नहीं, कोई चेहरा नहीं, तो क्या पीएम मोदी के नाम पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उतरेगी बीजेपी? इसके जवाब में रमन सिंह ने कहा, ‘हम सामूहिक नेतृत्व में जाएंगे.डेवलपमेंट को लेकर जाएंगे. 15 साल बीजेपी ने जो काम किया उसे लेकर जाएंगे. 9 साल पीएम मोदी ने जो अद्भुत विकास के काम किए हैं उनको लेकर जाएंगे. मुद्दों की कमी नहीं हैं. सामूहिक नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे.’

डॉक्टर रमन सिंह के इस पूरे इंटरव्यू को यहां नीचे देखा जा सकता है.

    follow google news