छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए कुद को फांसी लगा ली क्योंकि उसकी पत्नी ने अंडा करी बनाने से मना कर दिया. यह घटना सोमवार शाम की है. इस दिन धमतरी जिले के संकरा गांव, थाना सिहावा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई.
ADVERTISEMENT
इस वजह से अंडा करी बनाने से किया इनकार
पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए मृतक की पहचान तिकुराम सेन के रूप की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तिकुराम सोमवार शाम अंडे खरीदकर घर लेकर आया और पत्नी से अंडा करी बनाने के लिए कहा.
हालांकि पत्नी ने बनाने से मना कर दिया. पत्नी ने कहा कि अगल दिन तीज पर्व है और उस दिन वो निर्जला व्रत रखेगी और उसकी परंपरा के तहत ‘करू भात’ खाया जाता है, जिसमें करेला आदि से बना भोजन शामिल होता है. इस परंपरा के कारण ही पत्नी ने अंडा करी बनाने से इनकार किया.
पेड़ से लटका मिला शव
पुलिस के अनुसार पत्नी की इनकार से नाराज पति तिकुराम घर से बाहर निकल गया और कुछ देर बाद उसका शव गांव के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सिहावा थाना प्रभारी के अनुसार फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है कि आत्महत्या का कारण केवल अंडा करी है या विवाद की वजह कुछ और ही. पुलिस ने बताया कि इसके पीछे अन्य पारिवारिक तनाव भी हो सकता है.
कौन था तिकुराम
स्थानीय लोगों की मानें तो तिकुराम दिहाड़ी मजदूरी करता था और परिवार में हमेशा छोटे-छोटे विवाद होते रहते थे. हालांकि, इतनी छोटी सी बात पर आत्महत्या करना पूरे गांव के लिए हैरानी और दुख का विषय बन गया.
बता दें कि ‘करू भात’ पर्व छत्तीसगढ़ में तीज से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन वर्त रखने वाली महिलाएं करेला और अन्य कड़वे व्यंजन खाकर अगले दिन निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसी धार्मिक कारण से पत्नी ने अंडा करी बनाने से इनकार किया था.
ये भी पढ़ें: BJP या Congress? देश में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, MOTN सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे
ADVERTISEMENT