कोरबा: कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की खुद को आग लगाने की कोशिश, सुनवाई नहीं होने से थी परेशान

Korba News- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जब यहां आई एक महिला अग्निस्नान करने…

NewsTak

गेंदलाल शुक्ल

01 Aug 2023 (अपडेटेड: 01 Aug 2023, 01:12 PM)

follow google news

Korba News- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जब यहां आई एक महिला अग्निस्नान करने की कोशिश करने लगीं. महिला ने अपने ऊपर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया, हालांकि समय रहते कलेक्ट्रेट में तैनात महिला पुलिस ने उसकी जान बचा ली.

Read more!

छत्तीसगढ़ के कोरबा कलेक्ट्रेट में जमीन विवाद से जुड़ी समस्या लेकर पीड़ित महिला जनदर्शन में पहुंची थी. लेकिन उस समय हंगामा मच गया जब महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया. वह खुद को आग के हवाले करती इससे पहले ही वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. यह खबर आम होते ही कलेक्टर परिसर में हड़कंप मच गया.

कई अधिकारी महिला को समझाने आ पहुंचे. कारण पूछा गया तो महिला ने बताया कि वह जमीन विवाद को लेकर कई बार अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाती है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इससे परेशान होकर महिला ने खुद को आग के हवाले करने का निश्चय किया. अधिकारियों ने महिला को समझाइश दी कि उसके साथ इंसाफ होगा. इसलिए वह इस तरह की कोई हरकत ना करें जिससे उसका प्राण संकट में आ जाए. महिला को सिविल लाइन पुलिस अपने साथ मुलाहिजा करने ले गई है.

    follow google news