छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के मलकानगिरी में टॉप लीडर समेत 22 माओवादियों ने सरेंडर किया

Maoists surrender: छत्तीसगढ़ के बाद अब ओडिशा के मलकानगिरी में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. टॉप लीडर डीसीएम लिंगा समेत 22 माओवादियों ने हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों पर 2.25 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम था. साथ ही उन्होंने पुलिस को राइफल, टिफिन बम और विस्फोटक भी सौंपे है.

Naxalites surrender news
22 नक्सलियों ने किया सरेंडर(तस्वीर- न्यूज तक)

न्यूज तक डेस्क

follow google news

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर नकेल कसने के बाद सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. ओडिशा के मलकानगिरी में एक साथ 22 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है. साथ ही इन्होंने 9 राइफल, 14 टिफिन बम, गोला-बारूद, विस्फोटक भी सौंपा है. नक्सल मूवमेंट के खिलाफ ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. 

Read more!

छत्तीसगढ़ में नक्सल कमांडर हिड़मा का एनकाउंटर होने के साथ नक्सल मूवमेंट पर बड़ी नकेल कसी गई है. इधर ओडिशा के मलकानगिरी में पुलिस के सामने 22 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है. ओडिशा पुलिस के डीजी वाई.बी. खुराना की मौजूदगी में नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. डीजी खुराना ने कहा कि माओवादी संगठन खत्म हो रहा है और बाकी कैडरों से सरकारी पुनर्वास और मदद के लिए सरेंडर करने की अपील की गई है. ​​सरेंडर करने वालों पर कुल 2.25 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम था. अब इन्हें पॉलिसी के तहत पुनर्वास की सुविधाएं दी जाएंगी.  

सरेंडर करने वालों में कुख्यात लीडर डीसीएम लिंगा भी

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो आंध्र-ओडिशा बॉर्डर जोनल कमेटी के हैं, वहीं 20 दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के हैं. इसमें कुख्यात लीडर डीसीएम लिंगा भी शामिल है. ये लोग पहले हुए कई बड़े हमलों से जुड़े हुए हैं. जिला पुलिस ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीजी खुराना, डीआईजी कंवर विशाल सिंह, कलेक्टर सोमेश उपाध्याय, एसपी विनोद पाटिल एच और दूसरे अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. 

पिछले दिनों हिड़मा जैसा खूंखार रामधेर मज्जी ने भी किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हिड़मा और उसके साथियों का एनकाउंटर होने के बाद उसके समकक्ष रामधेर मज्जी ने भी अपनी टीम के साथ सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया था. रामधेर पर 1 करोड़ का इनाम था. रामधेर लंबे समय से उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय था. उसने अपने साथ कुल 11 नक्सलियों ने खैरागढ़ के कुम्ही गांव के बकरकट्टा थाने में सरेंडर कर दिया था. 

इस घटना के एक दिन पहले मध्य प्रदेश के बालाघाट में सीएम मोहन यादव के सामने 10 नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए थे. ध्यान देने वाली बात है कि नक्सलियों ने एमपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीएम को पत्र लिखकर 15 फरवरी तक का समय मांगा था. उन्होंने खुद को सरेंडर करने की इच्छा भी जाहिर की थी. अब इन तीनों राज्यों के साथ ओडिशा में भी नक्सलियों ने सरेंडर करना शुरू कर दिया है.

यह खबर भी पढ़ें: प्रख्यात साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल नहीं रहे, 83 की उम्र में रायपुर AIIMS में ली अंतिम सांस

    follow google news