पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में इन 10 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, जानिए डिटेल

Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों…

NewsTak

ChhattisgarhTak

• 04:11 PM • 06 Jul 2023

follow google news

Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

Read more!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस शासित राज्य में उनकी यह पहली यात्रा है. राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य के भाजपा नेताओं का मानना है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार 15 वर्ष तक शासन किया था और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हार गई थी.

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यहां के साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 10:45 बजे से होगा. अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन और एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड का लोकार्पण करेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री 750 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण और केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन का भी लोकार्पण करेंगे.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कोरबा में 136 करोड़ रुपये की लागत से बने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक एपलीजी बॉटलिंग प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत परियोजना के तहत लाभार्थियों को कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि चुनाव से पहले राज्य में प्रधानमंत्री की पहली रैली है, यह पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी और उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा.

    follow google news