छत्तीसगढ़ के मैग्नोटो मॉल में उस वक्त हंगामा हो गया जब अज्ञात 30-40 लोग अचानक मॉल में घुसे और क्रिसमस पर की गई सजावट को लेकर बिफर गए. उन्होंने मॉल में जमकर तोड़फोड़ की और क्रिसमस के डेकोरेशन को बिगाड़ कर रख दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. दरअसल धर्मांतरण के खिलाफ रायपुर में बंद का ऐलान किया गया था. बताया जा रहा है कि बंद के आह्वान के बहाने क्रिसमस सेलिब्रेशन को निशाना बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ करने वाले 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. मॉल प्रबन्धक नम्रता कुमारी और अजय कुमार ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है. अब सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल रायपुर के मैग्नेटो मॉल में बुधवार को क्रिसमस को लेकर सजावट की गई थी. हिंदू संगठनों ने कांकेर में धर्मांतरण को लेकर हुई हिंसा के खिलाफ छत्तीसगढ़ बंद की घोषणा की थी. पूरा पूरा बाजार बंद था, लेकिन मॉल खुला था. जिसके बाद हिंदूत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता मॉल में घुसे और जानकर तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन तब तक तोड़फोड़ करने वाले वहां से निकल गए.
मॉल प्रबंधन का कहना है कि मॉल बंद था और वे भी बंद का सपोर्ट कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 30-40 लोग हाथों में डंडे और हॉकी और स्टिक्स लेकर घुसे. मॉल के कर्मचारियों को पीटा भी. सभी कर्मचारी दहशत में आ गए. वे काफी डरे हुए थे. गुस्से में मॉल में घुसे लोग कर्मचारियों की आईडी चेक कर रहे थे. उन्होंने मॉल में जमकर उत्पात मचाया जिससे लाखों को नुकसान हुआ है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:
रातों-रात बनी सड़क, सुबह ही उखड़ी! अंबिकापुर में NH-43 मरम्मत की खुली पोल, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT

