Chhattisgarh Diesel Loot Video: छत्तीसगढ़ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. सूरजपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक डीजल से भरी टैंकर ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे पलट गया. टैंकर के पलटते ही डीजल बाहर बहने लगा. फिर क्या था आसपास के लोगों ने जैसे ही यह देखा की टैंकर से डीजल बह रहा है वो अपने बर्तनों में उसे भरने लगे.
ADVERTISEMENT
किसी ने लोगों के डीजल लूटने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है. आइए विस्तार से जानते हैं इस पूरी कहानी को.
गांव वालों ने लूटा हजारों लीटर डीजल
यह घटना सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां अचानक एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई और डीजल बाहर बहने लगा. मिली जानकारी के अनुसार, गांव वालों ने जैसे ही डीजल बहता देखा वे अपने बर्तनों में उसे भरने लगे. जिसके पास जो बर्तन था उसमें ही वो डीजल लेने लगा. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोग बोतल, ड्रम और बाल्टी में डीजल भर रहे है.
साथ ही वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि लोग स्कूटी और साइकिल से डीजल ले जा रहे है. काफी ज्यादा संख्या में लोग वहां पहुंचे और डीजल लूटने लगे. हालांकि गनीमत यह रहीं कि टैंकर पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: भिलाई: कुत्ते को बचाने के चक्कर में किशोर ने गंवाई अपनी जान, घटना का CCTV फुटेज बेहद खौफनाक
पुलिस ने खाली कराया इलाका
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले घटनास्थल पर पहुंची और वहां मौजूद भीड़ को हटाया. साथ ही कोई अनहोनी जैसे आग लगने की घटना की आशंका देखते हुए इलाके को सील कर दिया है. हालांकि तब तक कई लोग वहां से डीजल लूट कर जा चुके थे.
लाखों के नुकसान का अनुमान
डीजल टैंकर के पलटने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि टैंकर में हजारों लीटर डीजल था. फिलहाल टैंकर को रोड से हटाने का काम किया जा रहा है और इलाके कि निगरानी भी की जा रही है जिससे लोगों को कोई भी हानि नहीं पहुंचे.
यहां देखें डीजल लूटने का वीडियो
ADVERTISEMENT