पापा आपकी याद आती है,आपने साथ मुझे भी ले चलों... भिलाई के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता की याद में एक पोस्ट लिखें... इस पोस्ट को डाले 24 घंटे भी नहीं हुए थे की कुछ ऐसा हो गया कि वही भावुक पोस्ट उसकी जिंदगी का आखिरी पोस्ट बनकर रह गया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है. यहां 14 जनवरी की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.
इस घटना ने सभी को इसलिए भी भावुक कर दिया क्योंकि हादसे से ठीक पहले युवक ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा था और यही पोस्ट उसके जीवन का आखिरी संदेश साबित हुआ.
दोस्तों को घर छोड़ने निकला था
जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में मरने वाले शख्स का नाम प्रवीण कुमार था और वो सुपेला का रहने वाला था. एक्सीडेंट वाले दिन वो अपने तीन दोस्तों को कार से घर छोड़ने निकला था. देर रात नदनी रोड स्थित तिवारी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार अचानक डिसबैलेंस हो गई और सड़क किनारे खंभे से टकराकर पलट गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए और प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार उसके दोस्त दुर्गेश माडले, आकाश केशरवानी और राहुल साहू गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इंस्टाग्राम पर क्या लगाया था स्टेटस
हादसे से पहले प्रवीण ने अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम स्टेटस लगाया था. उसने अपने पिता को याद करते हुए लिखा था 'MISS YOU PAPA, आज बहुत याद आ रही है आपकी… आकर मुझे भी अपने साथ ले जाओ.' यह स्टेटस डाले अभी 21 घंटे भी नहीं बीते थे कि उसकी मौत की खबर परिवार को मिल गई.
परिजनों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले ही प्रवीण के पिता का बीमारी के चलते निधन हुआ था. पिता की मौत के बाद से वह काफी गुमसुम और मानसिक तनाव में था. सुबह जैसे ही हादसे की सूचना घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में मातम छा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार कई बार पलटी और सड़क किनारे जा गिरी. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत जामुल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को दुर्ग के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया जबकि प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला शासकीय अस्पताल की मर्च्युरी भेजा गया.
इस मामले में एएसपी शहर भिलाई सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार सामने आ रही है. कार में चार युवक सवार थे जिनमें एक की मौत हो गई. दुर्घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है जिसकी जांच की जा रही है ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं एक बेटे का अपने पिता के लिए लिखा आखिरी संदेश लोगों की आंखें नम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नहाते वक्त बच्ची के शरीर में दर्द देख कांप गया परिवार, फिर सामने आई 55 साल के पड़ोसी अंसारी की करतूत
ADVERTISEMENT

