छत्तीसगढ़ के इन सितारों ने मुंबई में बजाया डंका, अनुराग बासु से संजय बत्रा तक सबका जलवा

छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य से निकलकर अनुराग बासु, सत्यजीत दुबे और संजय बत्रा जैसे कलाकारों ने बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है. इन सितारों ने न सिर्फ अपना नाम कमाया, बल्कि पूरे राज्य को गर्व महसूस कराया.

Anurag basu
Anurag basu

न्यूज तक

• 07:36 PM • 06 Sep 2025

follow google news

भारत का एक छोटा सा राज्य है छत्तीसगढ़, वैसे तो यहां हुनर की कमी नहीं है, लेकिन काफी कम बार ऐसा होता है कि उस हुनर को देश और दुनिया में पहचान मिली हो.

Read more!

आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही दिग्गजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस राज्य से उठकर भारतीय टेलीविजन (Television) और फिल्मों की दुनिया में अपने काम से पूरे राज्य का नाम रौशन किया है.

अनुराग बासु- बॉलीवुड जाने माने डायरेक्टर "अनुराग बासु" को शायद ही कोई नहीं जानता होगा. उनका जन्म 8 मई 1974 को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में हुआ था. अनुराग का बचपन और जवानी छत्तीसगढ़ में ही बीता है. उन्होंने बॉलीवुड बर्फी',' गैंगस्टर', 'जग्गा जासूस', 'काईस्ट' जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी है.

सत्यजीत दुबे - भारतीय सिनेमा का जाना माना चेहरा सत्यजीत दुबे का जन्म भी 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुआ था. इन्होने बिलासपुर से ही अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाने ये मुंबई चले गए. सत्यजीत ने अब्बास की फिल्म 'आलवेज कभी कभी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर मशहूर फिल्म स्टार 'शाहरूख खान' (Shahrukh Khan) थे. इसके अलावा सत्यजीत ने एक टेलीविजन मूवी 'लक लक की बात है', फिल्म 'बंके की क्रेजी बारात', फिल्म 'कैरी ऑन कुत्तों' में काम किया है.

संजय बत्रा - टेलीविजन की दुनिया के सुपरस्टार संजय बत्रा का जन्म छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही हुआ था. रायपुर के दुर्गा कॉलेज से इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी की है जिसके बाद अपना करियर बनाने के लिए इन्होने भी मुम्बई की ओर रूख किया. संजय ने कई सुपर डुपर हिट सीरियल्स जैसे केसर, छोटी बहु, बालिका वधु, इस प्यार को क्या नाम दुं, पिया रंगरेज, एक लक्ष्य, ज्योति, ये उन दिनों की बात है, अपहरण, बावरे, पेशवा बाजीराव जैसी धारावाहिक में काम किया है.

ये भी पढ़ें: रायपुर: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बच्चों की कथित अदला-बदली का मामला, चार हफ्तों बाद फिर होगी सुनवाई

    follow google news