छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस मामले ने सबका दिल दहला दिया है. एक शख्स ने रिश्ते को तार-तार करते हुए सारी सीमाएं लांघ दी और अपने ही मां कि जान ले ली. जब मां की चींख-पुकार सुनकर शख्स की पत्नी बीच-बचाव के लिए आई तो पत्नी पर भी उसने हमला कर दिया. मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा आरोपी शख्स घर से भाग गया.
ADVERTISEMENT
200 रुपए के लिए मां को उतारा मौत के घाट
ये पूरा मामला उरला पुलिस थाने के नागेश्वर नगर का है. यहां प्रदीप देवांगन(45) नाम का शख्स रहता है जो कि ई- रिक्शा चलाकर अपना घर चलाता था. प्रदीप ने अपनी मां गणेशी देवांगन(70) से 200 रुपए मांगे थे. दरअसल प्रदीप को एक कुत्ता खरीदना था जिसका कीमत 800 रुपए था. प्रदीप के पास केवल 600 रुपए थे इसलिए उसने 200 रुपए अपनी मां से मांगा लेकिन गणेशी ने मना कर दिया. मना करते ही प्रदीप ने अपना आपा खो दिया और हथौड़े से मां को पीटने लगा. घर में गणेशी की चींख-पुकार सुनकर जब उसकी बहु बीच-बचाव के लिए आई तब प्रदीप ने उसपर भी हमला कर घायल कर दिया. प्रदीप ने अपनी मां को इस कदर मारा की उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
आरोपी प्रदीप फरार
घटना के बाद प्रदीप के बेटे ने जब उसे रोकना चाहा तो प्रदीप मौके से भाग गया. फिर उसके बेटे ने पड़ोसियों को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों गणेशी और उसकी बहु को अस्पताल पहुंचाया जहां गणेशी की मौत हो गई. स्टेशन हाउस के ऑफिसर बी एल चंद्राकर ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे की है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है.
छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में 150 से ज्यादा छात्रों से जबरदस्ती पढ़वाया गया नमाज, वजह जान चौंक जाएंगे आप
छत्तीसगढ़ में लगेगा करोड़ों का सेमीकंडक्टर प्लांट! युवाओं को नौकरी के साथ मिलेगी अच्छी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल
ADVERTISEMENT