Chhattisgarh Election: देवव्रत सिंह की पत्नी ने भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप, वोटिंग से पहले बढ़ी टेंशन

पूर्व विधायक दिवंगत देवव्रत सिंह की पत्नि विभा सिंह ने एक विडियो जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

परमानंद रजक

follow google news

Chhattisgarh Election- खैरागढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने एक वीडियो जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि देवव्रत सिंह की आत्मा को दुखी कर भूपेश बघेल वोट मांग रहे हैं.

Read more!

इसके अलावा विभा सिंह ने ने भूपेश बघेल पर एक अन्य महिला को देवव्रत सिह की पत्नी बनाकर प्रचार करवाने का भी आरोप लगाया है.

क्या है मामला?

विभा सिंह राजा देवव्रत सिंह की वर्तमान में पत्नी हैं. वहीं पद्मा सिंह का राजा देवव्रत सिंह से पहले से ही तलाक हो चुका है. विभा सिंह ने पूछा कि राजा देवव्रत सिंह जब कांग्रेस में थे ही नहीं तो उनके नाम का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वह जोगी कांग्रेस में थे और कांग्रेस ने उनको हटा दिया था फिर उनके नाम से क्यों वोट मांगा जा रहा है.

महल पर फेंकवाए पत्थर...

एक वीडियो जारी कर रानी विभा सिंह ने कहा कि राजमहल में भूपेश बघेल के कारण पत्थर फेंकवाया गया. इसके अलावा भी उन्होंने वीडियो शेयर कर भूपेश बघेल के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राजा साहब के रहते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कराया, उनकी बेइज्जती की. उनके अनुसार, भूपेश बघेल और उनके साथ कांग्रेस के राजा साहब का पुराना रिश्ता था, लेकिन भीतर से उनकी इज्जत नहीं की गई. विभा ने कहा कि अब भी भूपेश बघेल और खैरागढ़ के विधायक यशोदा वर्मा गलत बातें कह रहे हैं, जिसका पूरी तरह से खंडन किया जाना चाहिए.

 

राजनांदगांव सीट पर जंग रोमांचक

राजनांदगांव एक हाई प्रोफ़ाइल सीट है और लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही यहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस सीट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने सांसद संतोष पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.

    follow google news