छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के ही एक पदाधिकारी ने लेटर बम फोड़ दिया है. ऐसे कांग्रेस के लिए चुनाव जीतने की राह बहुत मुश्किल नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार जाने के बाद कांग्रेस के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ईओडब्ल्यू की एफआईआर के बाद अब कांग्रेस पार्टी के ही पूर्व महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया ने अपनी ही पार्टी के कोषाध्यक्ष और बड़े नेताओं के खिलाफ जमकर आरोप लगाए हैं.
अरुण सिंह सिसोदिया ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के फंड से 5 करोड़ 89 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने रामगोपाल अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. सिसोदिया ने इसके अलावा पार्टी के और नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं...देखें अरुण सिंह सिसोदिया का ये Exclusive interview.
ADVERTISEMENT