दलितों और अनुसूचित जातियों के प्रति कई बार बीजेपी की नफरत बार-बार सामने आ चुकी है: अनुराग ढांडा

AAP नेता अनुराग ढांडा ने मनोहर लाल खट्टर के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान को दलित विरोधी बताया, माफी की मांग की और BJP पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 12:40 AM)

follow google news

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर जो बातें कहीं हैं, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं. खट्टर का बयान सिर्फ एक नेता का बयान नहीं, बल्कि बीजेपी की दलित विरोधी सोच और नफरत की जड़ को उजागर करता है. बाबा साहब को संविधान निर्माता के रूप में छोटा दिखाने की कोशिश सीधा-सीधा दलित समाज का अपमान है.

Read more!

उन्होंने कहा कि बीजेपी का इतिहास बाबा साहब और दलित समाज के अपमान से भरा पड़ा है. संसद में अंबेडकर को ट्रेंड बताकर उनका मजाक उड़ाया गया. संविधान बदलने की बात कर उनके बनाए संविधान को ठुकराने की कोशिश की गई. दलित समाज से आने वाले जज पर हमला कर उन्हें बदनाम करने की मुहिम चलाई गई. अब खट्टर ने बाबा साहब की भूमिका पर सवाल उठाकर वही गंदी सोच दोहरा दी है.

अनुराग ढांडा ने कहा कि खट्टर की सोच बेहद घटिया और नफरत से भरी हुई है. हरियाणा में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने दलित समाज को कमजोर करने, बांटने और उनके अधिकारों को खत्म करने की हर कोशिश की. अब वह बाबा साहब पर टिप्पणी कर अपनी छोटी मानसिकता और बीजेपी की घृणित विचारधारा को सामने ले आए हैं. 


AAP नेता अनुराग ढांडा ने मनोहर लाल खट्टर के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान को दलित विरोधी बताया, माफी की मांग की और BJP पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.
 

    follow google news