जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आरोपी गिरफ्तार,

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार रात एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है, आरोपी युबक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, AISA ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. अब मामले की जांच की जा रही है.

NewsTak

News Tak Desk

• 10:16 PM • 28 Apr 2025

follow google news

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में रविवार की एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना की बात सामने आई है. यह मामला यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 8 के पास का बताया जा रहा है. छात्रा की शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और सुरक्षा टीम ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट  कर लिया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू दी है.

Read more!

जामिया प्रशासन ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले पर बोलते हुए जामिया प्रशासन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना बताया. यूनिवर्सिटी ने कहा, आरोपी को पकड़ लिया गया है. सीनियर अधिकारी छात्रों और महिलाओं को सुसुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए लगातार कैंपस का दौरा कर रहे हैं. प्रशासन ने दोहराया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रति यूनिवर्सिटी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी

छेड़छाड़ का मामला आया सामने 

इस घटना के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. संगठन का आरोप है कि छेड़छाड़ की घटना सुरक्षा कर्मियों के सामने हुई, लेकिन उन्होंने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. AISA ने हाल ही में गर्ल्स हॉस्टल में हुई सुरक्षा चूक का हवाला देते हुए प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया है.

घटना पर की जांच की मांग 

मामले को लेकर AISA नेआरोपी पर कड़ी कार्रवाई और लापरवाह सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी जवाबदेही तय करने के साथ ही जांच की मांग की है. संगठन कहना है  कि सुरक्षा हर छात्र का अधिकार है.

ये भी पढ़िए: Pahalgam Attack: कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भड़के राहुल गांधी और खड़गे ! पार्टी ने इन बयानों को निजी बताया

    follow google newsfollow whatsapp