AK Bharti Message to Pakistan: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. सोमवार को भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों ने प्रेस ब्रीफिंग में इस ऑपरेशन का ब्यौरा दिया और पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया कि "भय बिन होई न प्रीत," यानी बिना डर के प्रेम नहीं हो सकता.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के हमले नाकाम, सीजफायर लागू
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में हवाई हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने इन्हें नाकाम कर दिया. बढ़ते तनाव के बीच शनिवार शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, जिसके बाद हालात अब सामान्य हैं. सेना ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
एयर मार्शल भारती का रामचरित मानस से संदेश
प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल ए.के. भारती ने रामचरित मानस के दोहे का जिक्र करते हुए कहा,
"बिनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत,
बोले राम सकोप तब, भय बिनु होय न प्रीत"
उन्होंने बताया कि जैसे श्रीराम ने समुद्र से रास्ता न मिलने पर धनुष उठाया, वैसे ही भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. भारती ने कहा कि सभी सैन्य ठिकाने, उपकरण और सिस्टम किसी भी मिशन के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: कोटा से ड्यूटी पर वापस लौट रहे मेजर की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, सामने आई ये बड़ी जानकारी
दिनकर की कविता के साथ वीडियो का प्रभाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिखाए गए वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को दिखाया गया, जिसमें रामधारी सिंह 'दिनकर' की कविता की पंक्ति, "जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है," शामिल थी. यह वीडियो वीर रस से भरा था और इसने पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ताकत को दर्शाया. दिनकर की कविता 'रश्मिरथी' से प्रेरित यह पंक्ति युद्ध की बजाय शांति का संदेश देती है, लेकिन साथ ही दुर्योधन जैसे अहंकारियों को सबक सिखाने की बात भी कहती है.
सेना का स्पष्ट रुख: आतंकवाद के खिलाफ जंग
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "पहलगाम हमले के बाद पाप का घड़ा भर चुका था. हमने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई की." एयर मार्शल भारती ने जोड़ा, "हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है. पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देकर इसे अपनी लड़ाई बना लिया, इसलिए जवाब देना जरूरी था."
यह खबर भी पढ़ें: Delhi: थार सवार बजा रहा था हॉर्न, गार्ड ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
ADVERTISEMENT