रक्षाबंधन से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद!

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली में हत्या करने कर दी गई. यह वारदात निजामुद्दीन के जंगपुरा इलाके में गुरुवार देर रात हुई.

NewsTak

NewsTak

• 09:20 AM • 08 Aug 2025

follow google news

Read more!

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली में हत्या करने कर दी गई. यह वारदात निजामुद्दीन के जंगपुरा इलाके में गुरुवार देर रात हुई. हत्या के पीछे की वजह पार्किंग विवाद बताई जा रही है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात आसिफ कुरैशी जब काम से अपने घर लौटा तो उसने घर के बाहर एक स्कूटी को खड़ा देखा. इसके बाद आसिफ ने पड़ोसी से इसे हटाने को कहा तो पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा. जिसके बाद उनके और पड़ोसियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी ने बताया कि पार्किंग को लेकर हुआ यह झगड़ा नया नहीं है, पहले भी पार्किंग को लेकर उनके पति का इन लोगों से झगड़ा हो चुका है.

जानबूझकर हत्या का आरोप

आसिफ के रिश्तेदारों का आरोप है कि जानबूझकर आसिफ पर हमला किया गया. उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से झगड़ा करने की कोशिश की गई थी, ताकि उन पर हमला किया जा सके. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

    follow google news