Delhi: ब्रिटेन की युवती से ऑनलाइन हुई दोस्ती, भारत मिलने आई तो युवक ने होटल में किया गंदा काम

Delhi News: दिल्ली में एक ब्रिटिश युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती की दिल्ली के युवक से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. बातचीत से प्रभावित होकर युवती उससे मिलने भारत आई. दोनों एक होटल में रुके थे, जहां आरोपी युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की और एक अन्य युवक ने छेड़छाड़ की.

NewsTak

न्यूज तक

13 Mar 2025 (अपडेटेड: 13 Mar 2025, 05:46 PM)

follow google news

दिल्ली में एक ब्रिटिश युवती के साथ होटल में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद वह उससे मिलने भारत आई थी. दोनों एक होटल में रुके थे, जहां आरोपी लड़के ने उसके साथ जबरदस्ती की और एक अन्य युवक ने छेड़छाड़ की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जानकारी ब्रिटिश हाई कमीशन को भी दी गई है.

Read more!

घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके की है, जहां पर ब्रिटिश युवती के साथ रेप की घटना हुई है. युवती की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद वह उससे मिलने भारत आई. उसने महिपालपुर के एक होटल में रूम बुक किया, जहां मुलाकात के दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की. 

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ब्रिटेन की रहने वाली है. पुलिस से की गई शिकायत में उसने कहा है कि उसकी एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. दोनों के बीच काफी समय से ऑनलाइन दोस्ती थी, जिसके बाद युवती ने भारत आने और युवक से मिलने का फैसला किया. उसने खुद महिपालपुर में स्थित एक होटल में रूम बुक किया था.

युवती ने किया विरोध, छेड़छाड़ भी हुई

घटना मंगलवार की है, जब दोनों होटल पहुंचे, शुरुआत में सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद युवक युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ, लेकिन आरोप है कि युवक ने इसके बाद उसके साथ रेप किया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता ने शोर मचाया और वह होटल के रिसेप्शन तक पहुंची. इसी दौरान एक अन्य युवक ने मदद के बहाने उसे लिफ्ट से वापस कमरे तक ले जाने की कोशिश की. 

आरोप है कि इस दौरान उसने भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मुख्य आरोपी को रेप और एक अन्य को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी ब्रिटिश हाई कमीशन को भी दे दी है. दिल्ली पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp