प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कहा ‘साहब’, वीडियो हुआ वायरल

Delhi Police DCP Viral Video: दिल्ली पुलिस के डीसीपी अभिषेक धानिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कह दिया.

Delhi Police DCP Abhishek Dhania viral video Lawrence Bishnoi case
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कहा 'साहब'

NewsTak

• 07:02 PM • 29 Aug 2025

follow google news

राजधानी दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी स्टंटबाजी या किसी सेलिब्रिटी का नहीं है बल्कि दिल्ली पुलिस के ईस्ट जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया का है. वायरल हो रहे वीडियो में डीसीपी मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कहते हुए सुना जा सकता है. जब वीडियो तेजी से लोगों के बीच पहुंचा तो डीसीपी ने इस मामले पर सफाई देते हुए इसे स्लिप ऑफ टंग कहा. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली में ही एक ज्वेलर पर फायरिंग की गई थी. आरोपी ने ज्वेलरी शॉप के मालिक से 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. डीसीपी अभिषेक धानिया ने इसी की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और तभी ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कह दिया.

डीसीपी ने दी सफाई

डीसीपी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद अभिषेक धानिया ने सफाई देते हुए कहा कि यह 'स्लिप ऑफ टंग' है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वे अपने एक सीनियर अधिकारी ओमबीर बिश्नोई से मिले थे.ओमबीर बिश्नोई पूर्व में गोवा में IG और डीसीपी ईस्ट के पद पर रह चुके हैं और हाल ही में पुलिस से रिटायर हुए हैं. 

जब डीसीपी प्रेस कॉन्प्रेंस कर रहे थे तभी उनके दिमाग में ओमबीर बिश्नोई का नाम आया और उन्होंने उनके सम्मान में साहब शब्द का इस्तेमाल किया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं पुलिस ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गंभीरता से जांच कर रही है.

यहां देखें वायरल वीडियो
 

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें कैसा रहेगा अगले 5 दिन के मौसम का मिजाज

    follow google news